ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
किसान आंदोलन सिर्फ मंदसौर तक सीमित नहीं रहेगा : योगेंद्र यादव
By Deshwani | Publish Date: 13/6/2017 4:58:01 PM
किसान आंदोलन सिर्फ मंदसौर तक सीमित नहीं रहेगा : योगेंद्र यादव

 नई दिल्ली, (हि.स.)। स्वराज अभियान के संयोजक योगेन्द्र यादव का दावा है कि किसान आंदोलन अब मंदसौर तक ही नहीं देशभर में चलाया जाएगा। 

योगेंद्र यादव, स्वामी अग्निवेश, डॉ सुनीलम, अविक साहा ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर मंदसौर को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाये। स्वामी अग्निवेश ने संवाददाताओं को करते हुए कहा, ‘किसान आंदोलन सिर्फ मंदसौर तक सीमित नहीं रहेगा अब यह पूरे देश भर में शांतिपूर्ण तरीके से जोरदार तरीके से चलाया जाएगा।‘
वहीं अविक साहा ने कहा, ‘हमलोग मंदसौर में बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से किसानों से मिलना चाहते थे। हमलोग नीमच के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलकर वहां के हालात से अवगत कराकर वापस एक साथी के घर खाना खाने जा रहे थे जैसे ही वापस निकले आगे सशत्र पुलिस बल व पीछे वाटर केनन। 
इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा, दिग्विजय सिंह के सरकार में भी उन्नीस साल पहले किसानों ने मुआवजा मांगी तो गोली चलाई गई थी| अब शिवराज सिंह की सरकार ने किसानों पर गोली चलाई। गोली चलाने के लिए पुलिस मैनुअल का खुला उल्लंघन हुआ। आगजनी व हिंसा का काम भाजपा के किसान दल के द्वारा किया गया।
योगेंद्र यादव ने कहा, ‘सरकार का ध्यान उत्पादन को लेकर है, उत्पादक को लेकर बिल्कुल नहीं। 
बैंक सेविंग एकाउंट से लोन के बदले पैसा नहीं काटा जाता है लेकिन मध्यप्रदेश में लिख़ कर किसानों के अनाज के पैसे जो सेविंग खाता में होता है उसे काट लिया जा रहा है। नीमच मंडी के अनुसार पिछले साल के फसल के कीमत का एक तिहाई इस बार फसल का कीमत है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS