ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
हार्दिक पटेल नीमच में गिरफ्तार, बगैर इजाजत जा रहे थे मंदसौर
By Deshwani | Publish Date: 13/6/2017 12:46:04 PM
हार्दिक पटेल नीमच में गिरफ्तार, बगैर इजाजत जा रहे थे मंदसौर

नीमच/ मंदसौर,  (हि.स.)। गुजरात के पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को प्रशासन से इजाजत लिये बगैर मंगलवार को नीमच पहुंच गए । वे नीमच के रास्ते मंदसौर जा रहे थे, इसी दौरान नीमच की पुलिस ने उन्हें नयागांव चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, हार्दिक पटेल मंदसौर में विगत दिनों किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और लाठीचार्ज में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने के लिए मंगलवार को मंदसौर जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी, जबकि मंदसौर समेत आसापास के जिलों में धारा 144 लागू है और किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं का इस क्षेत्र में बिना अनुमति के प्रवेश वर्जित है। 
जिला कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि हार्दिक पटेल ने बिना अनुमति के नीमच और मंदसौर में जबरन घुसने का प्रयास किया, इसीलिए उन्हें नीमच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हार्दिक पटेल की मंदसौर पहुंचने की खबर मंगलवार को सुबह मिली थी, इसीलिए प्रशासन ने दोनों ही जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। हार्दिक पटेल नीमच के रास्ते मंदसौर आ रहे थे, इसी दौरान नयागांव चेक पोस्ट के पास उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS