ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
नवीन पटनायक ने नौकरशाहों को थ्री टी का पाठ पढ़ाया
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2017 4:01:08 PM
नवीन पटनायक ने नौकरशाहों को थ्री टी का पाठ पढ़ाया

 भुवनेश्वर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जिलाधिकारियों के कार्यशाला में थ्री टी - टेक्नोलाजी, टीम वर्क तथा ट्रान्सपरेन्सी का मुद्दा उठाया और इस आधार पर कार्य करने के लिए जिलाधिकारियों को परामर्श दिया। 

तीन दिवसीय जिलाधिकारियों के कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि थ्री टी का फार्मुला वह मंत्रिमंडल की बैठक में भी बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस फार्मुले के साथ कार्य करने पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि आम नागरिक प्रशासनिक व्यवस्था के केन्द्र हैं। राज्य के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रमुख जिम्मेदारी जिलाधिकारियों की है। 
पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने दस प्रमुख कार्यक्रमों की पहचान कर लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। इनमें ग्रामीण विकास, गृह निर्माण, जल आपूर्ति, धान संग्रह, किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाएं छात्रों के लिए योजनाएं, शहरी निकाय, जल आपूर्ति, जंगल अधिकार कानून, कौशल विकास व निर्माण श्रमिकों के कल्याण, स्वास्थ्य सेवा में सुधार तथा सरकारी अस्पतालों में सेवा प्रदान में सुधार आदि शामिल हैं। 
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में जिलाधिकारियों को लेकर पांच ग्रुपों का गठन किया गया है। इसमें इन योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर चर्चा होगी। इस दिशा में आम लोगों से भी सुझाव मांगा गया है। सरकार की वेबसाइट पर सामान्य लोग अपना सुझाव प्रदान कर सकेंगे। इन सुझावों को शामिल किया जाएगा। 
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री, मुख्य सचिव, विकास कमिश्नर, कृषि उत्पादन कमिश्नर समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS