ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष ने राम प्रसाद बिस्मिल को किया याद
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2017 2:10:24 PM
केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष ने राम प्रसाद बिस्मिल को किया याद

नई दिल्ली, (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली, सुरेश प्रभु और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर उन्हें नमन किया है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटर संदेश में कहा, “महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आजादी के संघर्ष में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा।“ वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, “क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर संदेश में कहा, भारत माँ के वीर सपूत जिनकी लिखी पंक्तियाँ मात्र ही हृदय में राष्ट्रभक्ति का सैलाब ले आए,ऐसे अमर बलिदानी राम प्रसाद बिस्मिल को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने अपने ट्विटर पर राम प्रसाद बिस्मिल की पक्तियां, 'हाथ जिनमें हो जुनूं, कटते नहीं तलवार से, सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से, और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' को भी साझा किया है। 

उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून, 1897 को शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। मैनपुरी षड्यंत्र और काकोरी कांड जैसी कई घटनाओं में शामिल होने की वजह से महज 30 वर्ष की उम्र में 19 दिसंबर, 1927 को ब्रिटिश सरकार ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS