ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मंदसौर में पटरी पर लौटा जनजीवन, मृतक किसान का हुआ अंतिम संस्कार
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2017 1:28:58 PM
मंदसौर में पटरी पर लौटा जनजीवन, मृतक किसान का हुआ अंतिम संस्कार

मंदसौर, (हि.स.)। मध्य प्रदेश का मंदसौर किसान आंदोलन से विगत पांच दिनों से लगातार सुर्खियों में है लेकिन शनिवार को यहां जनजीवन सामान्य हो गया है। एक सप्ताह से किसान आंदोलन की आंच में तप रहे मंदसौर में कर्फ्यू लगने के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इसी के चलते लोग घरों से बाहर निकलकर अपने कामकाज में जुट गए हैं। वहीं इंदौर के अस्पताल में शुक्रवार को मंदसौर हिंसा में घायल हुए किसान की मौत हो गई थी, उसका शनिवार को सुबह तनाव के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

जिला प्रशासन मंदसौर में लगातार शांति बहाली के प्रयासों में जुटा हुआ है। वहां मंगलवार को हिंसा भडक़ने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद बुधवार को दिनभर कर्फ्यू जारी रहा, जबकि गुरुवार को राहुल गांधी के मंदसौर पहुंचने की कोशिश के चलते हालात और बिगड़ गए थे लेकिन शाम होते होते स्थिति सामान्य हो गई और दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। शुक्रवार को हालात थोड़े और सुधरे, तो प्रशासन ने यह ढील बढ़ाकर सुबह 10 बजे लेकर शाम छह बजे तक कर दी। रात में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और शनिवार को सुबह आठ बजे फिर कर्फ्यू में ढील दी गई है ताकि लोग अपना कामकाज आसानी से कर सकें। कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद सुबह से दूध, सब्जी और किराना दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए घरों से निकले। लोग अपने दूसरे काम भी आसानी से निपटा रहे हैं। शहर के हालात पूरी तरह सामान्य हो गए हैं। फिलहाल, क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है। 
ज्ञातव्य है कि, मंदसौर में पुलिस की पिटाई से घायल एक और किसान घनश्याम धाकड़ की शुक्रवार को इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार को उसका ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान परिवार वाले इस बात पर अड़ गए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाया जाए। हम उनसे बात करने के बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे लेकिन एसपी मनोज कुमार सिंह की समझाइश के बाद मृतक किसान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतक के अंतिम संस्कार के वक्त थोड़ा तनाव देखा गया लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। शहर के नए एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही शहर के हालात सामान्य है, इसीलिए कर्फ्यू में ढील दी गई है ताकि लोग अपने कामकाज निपटा सकें। अब स्थिति पहले से काफी बेहतर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS