ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुरक्षा के लिहाज से मंदसौर की सीमा में वीआईपी प्रवेश पर रोक
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2017 11:30:12 AM
सुरक्षा के लिहाज से मंदसौर की सीमा में वीआईपी प्रवेश पर रोक

मंदसौर,(हि.स.)। मंगलवार को मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए छह किसानों का अंतिम संस्कार आज बुधवार को किया जाएगा। किसानों के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह और कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन को रोक लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने किसी भी वीआईपी के मंदसौर की सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बुधवार सुबह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान, कृषि मंत्री गौरीशंकर विसेन और लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह के अलावा विधायक मोहन यादव और भवर सिंह शेखावत के साथ किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हो गई थी, उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मंदसौर रवाना हुए थे। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने मंदसौर सीमा पर सभी को रोक लिया गया। नंद कुमार चौहान को सभी के साथ जावरा से वापस लौटना पड़ा। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन भी सुवासरा से मंदसौर पीड़ित परिवारों के पास मिलने जा रही थीं लेकिन उन्हें भी रोक लिया गया। इस दौरान मीनाक्षी ने रोके जाने का विरोध किया, जिसके बाद मंदसौर पुलिस ने मीनाक्षी नटराजन को गिरफ्तार कर लिया| उन्हें नाहरगढ़ थाना ले जाया गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS