ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
हिमाचल में फैक्टरी की दीवार गिरी, आठ की मौत
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2017 11:19:01 AM
हिमाचल में फैक्टरी की दीवार गिरी, आठ की मौत

शिमला,(हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में तूफान व मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। सोलन जिले के औद्योगिक शहर बद्दी में एक फैक्टरी की दीवार ढहने से दो मासूम बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात घायल हो गए। यह घटना मंगवलार रात दो बजे बद्दी के स्वराज माजरा गुजरा इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि इलाके में तेज बारिश और आंधी की वजह से फैक्टरी की कमजोर दीवार ढह गई और मलबे में कई लोग दब गए। 

पुलिस ने बताया कि लम्बे समय से बंद एक पुरानी फैक्टरी की दीवार अचानक ढह कर फैक्टरी से सटे झोपड़ी पर गिर गई। हादसे में झोपड़ी में सो रहे दो-तीनमजदूरों के परिवार मलबे में दब गए और आठ लोगों की मौत हो गई। इनकी पहचान सलेश (15), प्रीति (14),अशरफी लाल (35),संतोष (35),माया (30), आशा (40), नन्हा(5) और जुमनी (3) शामिल हैं। सभी मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के रामपुर, बदायूं और बरेली के निवासी हैं। 
घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई| सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने फैक्टरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
गौरतलब है कि प्रदेश के अनेक स्थानों में मंगलवार रात्रि से मूसलाधार बारिश हो रही है। चंबा और अपर शिमला में बादल फटने से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर आंधी और गरज के साथ भारी ओलावृष्टि की संभावना जताई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS