ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तीन वर्ष में 1.45 लाख इकाइयां स्थापित, 11 लाख को मिला रोजगार : कलराज मिश्र
By Deshwani | Publish Date: 3/6/2017 11:36:57 AM
तीन वर्ष में 1.45 लाख इकाइयां स्थापित, 11 लाख को मिला रोजगार : कलराज मिश्र

 नई दिल्ली,  (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम मंत्री कलराज मिश्र ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 1,45,420 इकाइयों की स्थापना की गई जिसके द्वारा 10,87,644 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया। 

केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को मोदी सरकार के तीन साल पर अपने मंत्रालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कुल 3,440.20 करोड रुपये राशि का योजनागत बजट व्यय था। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 4,06,780 लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये 52,912 इकाइयों की स्थापना की गई है और मार्जिन मनी के रूप में 1280.91 करोड रुपये का उपयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि खादी ग्रामोद्योग के लिए संशोधित विपणन विकास सहायता (एमएमडीए) योजना के तहत 315 करोड रुपये वर्ष 2016-17 के दौरान प्रदान किये गये। इससे खादी का उत्पादन वर्ष 2016-17 में बढकर 1600 करोड रुपये के उच्चतम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है, जिससे 11 लाख से अधिक व्यक्तियों के लिये रोजगार सृजित हुये हैं। उन्होंने कहा कि खादी बिक्री 2005 करोड रुपये तक पहुंच चुकी है। 31 मार्च 2017 के अनुसार 1931 खादी संस्थाओं ने आधार लिंकेज के साथ वेब पोर्टल पर 309154 कारीगरों को पंजीकृत किये जाने के साथ एमएमडीए का दावा किया है।
कलराज मिश्र ने कहा कि 2016-17 के दौरान 133 लाख से अधिक व्यक्तियों को रोजगार सृजित करते हुए ग्रामोद्योग को उत्पादन 50 हजार करोड रुपये के पार कर चुका है।
उन्होंने कहा कि एमएसएसई मंत्रालय की योजनाओं से उद्यमियों की राह आसान हुई है। माय एमएसएमई ऐप पर हर प्रकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने इस दौरान क्रेडिट कैपिटल लिमिट 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ की, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सरल हुई| साल भर में 31 लाख रजिस्ट्रेशन हुए।पीएमईजीपी के तहत 52,912 इकाइयां स्थापित की गई, 4 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS