ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मानव रहित रेलवे क्रासिंग्स पर आरओबी और आरयूबी का निर्माण करेगा उत्तर रेलवे
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2017 11:39:55 AM
मानव रहित रेलवे क्रासिंग्स पर आरओबी और आरयूबी का निर्माण करेगा उत्तर रेलवे

 नई दिल्ली, (हि.स.)। उत्‍तर रेलवे मानव रहित रेलवे क्रासिंग्स पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे तमाम फाटकों पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) अथवा सीमित ऊंचाई वाले पुलों का निर्माण करेगा। 

29 मई से 2 जून तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय लेव क्रासिंग जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर उत्‍तर रेलवे ने मानव रहित रेलवे क्रासिंग्स पर विभिन्न चरणों में आरओबी और आरयूबी के निर्माण की योजना बनाई है। उत्तर रेलवे के दिल्‍ली मंडल ने शामली, बड़ौत, कांधला, नांगलोई, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, जींद सिटी, सफीदों, मतलौंड़ा, पानीपत, पालम के समीप स्थित मानव सहित मानव रहित लेवल क्रासिंग फाटकों पर लोकप्रिय नुक्‍कड़ नाटकों के माध्‍यम से लेवल क्रासिंग सुरक्षा जागरूकता अभियानों का आयोजन कर रहा है। अन्‍य महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में भी जहां लेवल क्रासिंग, सूदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित है, विभिन्‍न अभियान चलाए जा रहे हैं। 
जनता को जागरूक करने के लिए मुरादाबाद में आरपीएफ द्वारा एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता सप्‍ताह के दौरान, अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रमुख स्‍थानों पर पोस्‍टर एवं स्‍टीकर लगाए जा रहे हैं। विभिन्‍न स्‍थानों पर रेलवे के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा सम्‍बन्‍धी पैम्‍फलेट वितरित कर एवं सड़क यात्रियों को सुरक्षा उपायों से अवगत करवाया जा रहा है। 
सामान्‍य जनता को मानव रहित रेलवे क्रासिंगों को पार करते समय रेलगाडि़यों के संभावित परिचालन से होने वाले एवं चलती रेलगाड़ी में चढ़ने से होने वाले खतरों से अवगत करवा रहे हैं। उन्‍हें किसी भी दुर्घटना को न होने देने के लिए, लेवल क्रासिंग गेट बंद होने पर, गेटमैन को गेट खोलने के लिए बाधित न करने की सलाह दी। 
मुख्‍य संरक्षा अधिकारी नीरज कुमार और दिल्‍ली, मुरादाबाद, लखनऊ, अम्‍बाला, फिरोज़पुर, मंडलों के मंडल रेल प्रबन्‍धकों द्वारा विभिन्‍न जागरूकता अभियानों में भाग लिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS