ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
By Deshwani | Publish Date: 10/2/2017 7:29:57 PM
ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

मुजफ्फरपुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर झपहा (मुजफ्फरपुर) के समीप  शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान घायलों को बचाने गए 4 लोगों को सांप ने डंस लिया। इन्हें हॉस्पिटल भेजा गया, वहीं 7 अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। इधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस पर लोगों ने पथराव किया। नाराज लोगों ने एनएच जाम कर पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  इस कारण करीब छह घंटे ट्रैफिक पर असर पड़ा। भीड़ ने दो एंबुलेंस और क्रेन में तोड़फोड़ भी की। पत्थरबाजी के दौरान अहियापुर थानेदार, नगर डीएसपी के बॉडीगार्ड समेत कई पुलिसवालों को चोट लगी है। मौके पर पहुंचे मीनापुर विधायक, नगर डीएसपी, एसडीओ पूर्वी, सीओ और पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच-77 पर पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी। पुलिस गाड़ी ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं। मारे गए लोगों में सहदेव प्रसाद, चंदन साह, महेश ठाकुर, विनोद सहनी, अवधेश राम और उनकी बेटी नंदनी कुमारी शामिल हैं। एक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में  रंजीत राय, पुनम देवी, अर्जुन और विभा कुमारी शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS