ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मुजफ्फरपुर
दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दोषी को चार साल कारावास
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2017 11:17:21 AM
दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दोषी को चार साल कारावास

मुजफ्फरपुर, (हि.स)। मुजफ्फरपुर जिला व सत्र न्यायाधीश एच.एन तिवारी ने दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में सुनवाई करते हुए दोषी रवींद्र सिंह को चार साल कारावास की सजा सुनाई। साथ ही तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सजा प्राप्त रवींद्र कटरा थाना क्षेत्र का निवासी है। मामले को लेकर पीड़िता के पति ने 16 मई 2015 को रवींद्र के खिलाफ कटरा थाने में मामला दर्ज कराया था। 
पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी व भाभी शौच के लिए गई थी। रास्ते में रवींद्र ने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। दोनों के चिल्लाने पर वह ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। इस दौरान आरोपित ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने जांच के पश्चात 25 जून 2015 को आरोपित रवींद्र के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या के प्रयास की धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया। उस समय से वह जेल में बंद था। न्यायालय ने उसको दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट के मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। 
लोक अभियोजक केदारनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से हत्या के प्रयास के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, लेकिन, जख्म प्रतिवेदन में हत्या के प्रयास की नहीं, मारपीट की बात थी। इसलिए उसे हत्या के प्रयास की धारा के तहत सजा नहीं हो सकी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS