ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
जरूर पढ़े
कैसे होगी सैंपल की जांच, ठप पड़ा है जांच का काम
By Deshwani | Publish Date: 8/9/2017 1:24:03 PM
कैसे होगी सैंपल की जांच, ठप पड़ा है जांच का काम

  पटना सिटी। अगमकुआं स्थित सूबे के एकमात्र संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में सात दिनों से जांच बाधित है। औषधि प्रयोगशाला के ड्रग्स एनालिस्ट प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वे बीते 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये हैं। कार्य अवधि विस्तार के लिए अभी तक विभाग से पत्र नहीं मिला है। ऐसे में जांच बाधित है।

 
दूसरी ओर कर्मियों की मानें संस्थान को अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक हुई थी, जिसमें प्रधान सचिव के साथ ड्रग्स कंट्रोलर रवींद्र सिन्हा समेत अन्य थे। बैठक में संस्थान को अपग्रेड करने के लिए कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गयी। बताते चलें बीते अगस्त माह में औषधि प्रयोगशाला की जांच के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ केपी सिन्हा पहुंचे थे। निरीक्षण के क्रम में ड्रग्स एनालिस्ट प्रभारी से कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। बताते चलें कि महज सात कर्मियों के सहारे दवा जांच का कार्य कराया संचालित होता है।  
 
 ड्रग्स एनालिस्ट प्रभारी ने संसाधन व जांच मशीन के अभाव में अनेक दवाओं की जांच बाधित होने की जानकारी भी निदेशक प्रमुख को दी थी. औषधि विश्लेषक प्रभारी ने बताया कि जांच केंद्र में प्रति माह अमूमन लगभग 200 दवाएं व लिक्विड जांच के लिए आते हैं। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS