ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
छात्रों व प्रबंधन में टकराव: मारपीट के बाद बेमियादी हड़ताल पर गए होम्योपैथ कॉलेज के कर्मी
By Deshwani | Publish Date: 17/5/2017 6:33:15 PM
छात्रों व प्रबंधन में टकराव: मारपीट के बाद बेमियादी हड़ताल पर गए होम्योपैथ कॉलेज के कर्मी

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

शहर स्थित रामेश्वर दास केडिया होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल इन दिनों विवादों का अखाड़ा बना हुआ है। छात्रों द्वारा यहां के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ तथाकथित मारपीट के बाद यहां की स्थिति और गंभीर हो गई है। इससे आक्रोिशत कर्मी जहां अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मियों ने एलान कर दिया है कि जब तक मामले में कोई सार्थक पहल नहीं की जाती, तब तक वे बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे। कॉलेज के शिक्षकों का आरोप है कि कुछ छात्रों यथा मुन्ना कुमार, ऋषि कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, रवि रोशन कुमार, विष्णु हरि व प्रिंस कुमार मिश्रा द्वारा आएदिन कॉलेज में अनुशासनहीनता का परिचय दिया जाता है। इनकी हरकतों के कारण कॉलेज का शैक्षणिक माहौल भी बिगड़ गया है। जब तक इन पर कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी। इधर कॉलेज के सचिव संजय केिडया ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस िस्थति के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन आगामी 22 मई को अभिभावकों की मीिटंग बुला रहा है। इस मीटिंग में लिए गए निर्णय के बाद ही पठन-पाठन कार्य किया जाएगा। इधर छात्र भी कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में 22 की बैठक के बाद ही कॉलेज की आगामी रणनीति तय होगी, ऐसा माना जा रहा है। िफलहाल प्रबंधन व छात्रों के बीच टकराव के कारण यहां की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS