ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
डुमरिया घाट के थानेदार-मुंशी से लेकर सिपाही तक को ले डूबी शराब
By Deshwani | Publish Date: 16/5/2017 9:13:12 PM
डुमरिया घाट के थानेदार-मुंशी से लेकर सिपाही तक को ले डूबी शराब

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोतिहारी। डुमरियााघाट थाना के थानाध्यक्ष,मुंशी, सैप जवान व जमादार तक को शराब ले डूबी। इस थाने के थानाध्यक्ष, मुशी, 4 सैप जवान व बिहार पुलिस के 4 जवान को शराब के चलते सामूहिक रूप से लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर होनेवालों में थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद, मुंशी, 4 सैप जवान, 4 बिहार पुलिस के जवान, जमादार शिवकुमार साह, रामप्रवेश सिंह, विनय कुमार पाण्डेय व नवीन कुमार का नाम शामिल है।
 
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से तस्करी कर बिहार में शराब की बड़ी-बड़ीआ रही है। चूंकि डुमरियाघाट थाना बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली सड़क एनएच 28 पर स्थित है। आरोप है कि डुमरियघाट थाना अपनी जिम्मेवारी ठिक ढंग से नहीं निभा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी मात्रा बिहार में आ रही है। हाल ही में मोतिहारी के रघुनाथपुर में शराब का बड़े भंडारण का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसके अलावा प्रतिदिन शराब की बरामदगी हो रही है। 
एपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि डुमरिया घाट पुल पर प्रति दिन 3 दारोगा, 4 बिहार पुलिस जवान, 5 सैप, 6 बीएमपी तैनाती रहेगी। ये सभी डुमरियाघाट पुल पर आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS