ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
गुणवत्ता व सही माप को होनी चाहिए सभी पंपों पर क्यू एण्ड क्यू जांच
By Deshwani | Publish Date: 13/5/2017 11:00:00 PM
गुणवत्ता व सही माप को होनी चाहिए सभी पंपों पर क्यू एण्ड क्यू जांच

 मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

नगर थाना चौक स्थित अनिल कुमार-सुधीर कुमार भारत पेट्रोलियम लिमिटेड पंप पर शनिवार को ग्राहकों के समक्ष क्यू एण्ड क्यू टेस्ट (क्वालिटी एण्ड क्वांटिटी टेस्ट) का आयोजन किया गया। क्यू एण्ड क्यू टेस्ट का आयोजन पंप के संचालक सुयश तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर पंप के स्टाफ पप्पू पटेल ने ग्राहकों के समक्ष पंप की सही माप व पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच का पदर्शन किया। श्री तिवारी ने बताया कि यह एक रूटीन कार्यक्रम है। भारत पेट्रोलिय के नियम के अनुसार ग्राहक जब चाहे एेसे जांच की मांग कर सकता है। पंप मालिक को इस जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जांच के प्रदर्शन के मौके पर पंप के रेगुलर ग्राहक किसान धीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार, नीरज कुमार, अवधेश ठाकुर स्टाफ पप्पू पटेल, मैनेजर संजय कुमार बिजली व अन्य स्टाफ मौजूद थें। 

क्वालिटी जांच के बाद भारत पेट्रोलियम के पंच लाइन  "प्योर एण्ड श्योर का साइन "दिखाते ग्राहक व पंप कार्यकर्ता। फोटो- देशवाणी

जांच प्रदर्शन के दौरान नोजल पंप मशीन का मीटर शून्य कर दिया गया। फिर ग्राहकों के समक्ष में 5 लीटर की माप फिक्स की गयी। तब नोजल द्वारा 5 लीटर की माप वाले पौट में पेट्रोल डालकर देखा गया कि उनकी मशीन सही मात्रा में पेट्रोल देती है या नहीं। इसके पूर्व पेट्रोल को एक विकर में रख गया। फिर तेल का घनत्व मापा गया। उसके बाद पेट्रोल को एक लिटमस पेपर पर रखा गया। देखा गया कि पेट्रोल पूरी तरह से उड़ता है कि नहीं। पंप के मालिक श्री तिवारी ने बताया कि अगर पेट्रोल में कुछ भी मिलावट होती तो तेल पूरी तरह से भाप बनकर नहीं उड़ता। लिटमस पेपर पर काला दाग भी रह जाता। दाग का रहना व पूरी तरह से पेट्रोल का नहीं उड़ना बताता है कि तेल में मिलावट है।
इस जांच प्रदर्शन को लगभग आधा दर्जन ग्राहकों नेे देखा। ग्राहकों ने संतुष्टि जाहिर की। 
ग्राहकों को रहती है हमेशा ठगे जाने की आंशका
इधर सूत्रों का कहना है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई पंपों माप की गड़बड़ी की व्यापक शिकायतें मिली है। कई पंपों में चिप लगाने की बात भी सामने आयी है। फिर यूपी की योगी सरकार ने ऐसे पंपों के विरूद्ध कडे एक्शन लिए। उनके विरूद्ध सरकार ने एक अभियान ही छेड़ दिया। जिससे यूपी के पंप मालिकों में हड़कंप सा मच गया। इसीलिए देश के तेल कंपनियों ने भी पंप मालिकों को कड़ी हिदायत दी है। कंपनियों ने पंप मालिकों को ग्राहकों के समक्ष अपने को खरा साबित करते रहने को कहा है। यहां बता दे कि हाल ही मेंं जिले में एक पेट्रोल पंप को एसडीओ ने गड़बड़ी पाकर सील कर दिया है। लोगों की शिकायत है कि मोतिहारी शहर में कई पंपों के मालिकों ने अपनी मशीनों में चिप लगा रखा है। जिससे वे ठगे जा रहे है। कई ग्राहकों का कहना है कि उन्हें कम मात्रा में तेल दिया जा रहा है। जिससे उनकी गाड़ी सही माइलेज नहीं दे रही है।
लिहाज कई लोग इस ठगी से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अब ज्यादातर ग्राहक 100 रुपये की जगह 101,110 या 99 रुपये के तेल की मांग कर रहे हैं। उनका मानता है कि पंप मालिक 100, 200 या उसके गुणक में ही कम माप के लिए चिप में प्रोग्रामिंग कराते है।
कई ग्राहक तो अपने घर से ही एक लीटर माप वाली बोतल अपने साथ लेकर उसी में तेल मांग रहे हैं। फिर उसे अपनी गाड़ी की टंकी में डाल रहे हैं। फिर प्रश्न उठता है सही माप के लिए ग्राहक इतनी कसरत क्यों करे। तेल कंपनियों को ही इसका सही व पक्का निदान निकालना चाहिए। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS