ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नहीं चलेगी बीइओ की मनमानी, 24 घंटे में रद करें प्रतिनियोजन
By Deshwani | Publish Date: 9/5/2017 7:45:41 PM
नहीं चलेगी बीइओ की मनमानी, 24 घंटे में रद करें प्रतिनियोजन

जिप सभागार में शिक्षा समिति की बैठक करते सदस्य

- जिला शिक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, डीइओ ने लगाई मुहर
-बैठक में उठा शिक्षा की बदहाल स्थिति का मामला 

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

जिले के विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन तथा वरीय की जगह कनीय शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाकर कार्य लेने के मामले को तीन दिनों के अंदर रद करने का फरमान जारी हुआ है। यह फरमान मंगलवार को जिला परिषद शिक्षा समिति की प्रथम बैठक में लिया गया। बैठक में जिला परिषदीय िशक्षा समिति तथा जिला परिषद सामान्य बैठक सहित प्रस्तावों/पत्रों के अनुपालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ जयचंद्र श्रीवास्तव को प्रतिनियुक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा समिति अध्यक्ष किशोरी देवी ने शिक्षा में गुणवत्ता पर बल दिया। सहयोजित सदस्य सह पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने कहा िक बीआरसी और सीआरसीसी के रूप में जिले के 10 प्रखंडों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया जा रहा है। जो नियम के विपरीत है। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वर्षा सहाय ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बुधवार तक डायट के अलावा प्रतिनियुक्त बीआरपी/सीआरसीसी को हटाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में जिला पार्षद जितेन्द्र प्रसाद, ध्रुव चौरसिया, संतोष सिंह, मिथिलेश देवी, उर्मिला देवी ने विद्यालयों  में शिक्षण कार्य में कोताही, पाठय पुस्तकों के वितरण को वर्षों से लंबित रखने, विद्यालय शिक्षा समितियों का चुनाव समय पूरा होने के बाद भी नहीं कराने, प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने में विलंब एवं मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित करने तथा सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2001 से अभीतक जिन विद्यालयों में राशि विद्यालयवार खर्च नहीं किया गया है, पर प्राथमिकी दर्ज करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उर्मिला देवी, मिथलेश देवी, पिंटू देवी, संतोष कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, फरीदा खातून, रामबाबू प्रसाद, मोख्तार प्रसाद गुप्ता, मनोज मुखिया, सुरेश यादव, पप्पू मिश्रा, विश्वनाथ कुशवाहा, जोगिन्दर प्रसाद, दिलीप कुमार, अशोक यादव, हासिम मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS