ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रेडक्रॉस का मुख्य मकसद पीड़ित मानवता की सेवा : डीआइजी
By Deshwani | Publish Date: 8/5/2017 5:54:46 PM
रेडक्रॉस का मुख्य मकसद पीड़ित मानवता की सेवा : डीआइजी

संगोष्ठी को संबोधित करते डीआईजी

मोतिहारी। सचिन कुमार सिंह

कुछ और भी सांसें लेने को, मजबूर सा मैं हो जाता हूं,
जब इतने बड़े जंगल में इंसान की खुशबू आती है।

कुछ इस अंदाज में अपना संबोधन शुरू करते हुए चंपारण व मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मानवता की हत्या से पीड़ित लोगों के लिए समाज कल्याण का मार्ग रेडक्रॉस  का मुख्य उद्देश्य रहा है। आज समाज में हैवािनयत बढ़ती  जा रही है, ऐसे में रेडक्रॉस जैसी संस्थाएं मानवता की रक्षा की दिशा में काम करते हुए अमन व शांति का संदेश दे रही है। मानवता की रक्षा के लिए ही हेनरी डूनान्ट ने रेडक्रॉस की स्थापना की, जो समय-समय पर अपनी अहमियत सिद्ध करती आ रही है। वे सोमवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी सह रक्तदान शिविर का उद‍्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समय-समय पर रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग अपने खून से मानवता को सींच रहे हैं। संगोष्ठी में आए लोगों का स्वागत डा.शंभू शरण सिंह ने किया। संगोष्ठी को संबोिधत करते हुए विधायक प्रमोद कुमार, राणा रणधीर व सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजीव कुमार ने सोसाइटी को हर संभव सहायता देने की बात कही। 

अभियान में सहयोग के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

इस दौरान रेडक्रास अभियान में सहयोग देने के लिए विधायक प्रमोद कुमार, प्रेम प्रसाद सत्संगी, रेणु गुप्ता, कौशल किशोर सिंह, मिनी दूबे, डा.रंभा पांडेय, प्रतिभा शर्मा, सुजीत पाठक, भुवन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद सत्यार्थी, शंभू नाथ झा, सिद्धार्थ कुमार वर्मा, रिजवान आलम,विनोद कुमार सिंह के साथ-साथ रक्तदान करने वाली संस्थाएं जैसे एनसीसी एमएस कॉलेज, एनएसएस इकाई पंडित उगम पांडेय कॉलेज, रोटरी क्लब चकिया व मोतिहारी, एचडीएफसी बैंक, एसएसबी बटािलयन पीपराकोठी, नेहरू युवा केंद्र व भाजपा नगर कमेटी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। संगोष्ठी में महेश प्रसाद सिंह , डा.ओमप्रकाश, अभिमन्यु कुमार, डा.आशुतोष कुमार, केशर सिंह, अरुण कुमार, डा. कर्मात्मा पांडेय,बिंटी शर्मा, हिन्दुस्तान अखबार के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह , कुमार शिवशंकर, केके श्रीवास्तव, देवप्रिय मुखर्जी, सुधीर अग्रवाल, विवेक गौरव, डा.अतुल कुमार, पंकज सिन्हा, संजय कुमार सिंह, मदन सिंह, अरुण कुमार यादव, अब्दुल हमीद, धर्मवर्द्धन प्रसाद, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रसाद रत्नेश्वर व संचालन रेडक्रॉस के सचिव विभूति नारायण सिंह ने किया।

शिविर में कइयों ने किया रक्तदान

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीआइजी अनिल कुमार ने ही किया। शिविर में रक्तदान करने वालों में कौशल किशोरसिंह , रिजवान आलम प्रमुख हैं। इस दौरान मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS