ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में 115 डीडीओ के वेतन पर रोक, डीसी बिल भेजने को 15 दिनों की मोहलत, नहीं तो कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 5/5/2017 6:47:57 PM
मोतिहारी में 115 डीडीओ के वेतन पर रोक, डीसी बिल भेजने को 15 दिनों की मोहलत, नहीं तो कार्रवाई

समाहरणालय मोतिहारी। फाइल फोटो।

 38‍.24 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब-किताब बिहार के महालेखाकार को नहीं भेजा जा सका

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
समय पर डीसी  बिल नहीं जमा करने पर पूर्वी चम्पारण के डीएम अनुपम कुमार ने विभिन्न विभागों के 115 डीडीओ (ड्राॅइंग डिस्बर्सिंग ऑफिसर) यानी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियाें के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। जिले में अलग-अलग विभागों से मिलाकर  38‍.24 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब- किताब बिहार के महालेखाकार को नहीं भेजा जा सका है। डीएम श्री कुमार ने वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए हिदायत भी दी है कि अगर एक पखवारे के भी यह कार्य पूरा नहीं किया गया तो इन व्ययन पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा कई व्ययन पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने विभाग के डीसी बिल भेज दिया है। लेकिन एजी आफिस में उसका समायोजन नहीं किया गया है।

 

निम्नलिखित विभागों का बकाया है डीसी बिल-
 
कोषागार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रोनाॅमी फाॅर्म पीपराकोठी के जिम्मे 1 लाख 50 हजार, सब डिवीजन एग्रीकल्चर पदाधिकारी के जिम्मे 26 लाख 56 हजार 268 रुपये, असिस्टेंट डायरेक्टर केन डेवलपमेंट के जिम्मे 1 करोड़ 94 लाख 94 हजार 160 रुपये, डिस्ट्रीक एग्रीकल्चर आफिसर के जिम्मे 1 करोड़ 71 लाख 70 हजार 884 रुपये, सब डिवीजन एग्रीकल्चर आफिसर सिकरहना के जिम्मे 7 लाख 40 हजार 125 रुपये, डिस्ट्रीक एनीमल आफिसर के जिम्मे 19 हजार 475 रुपये, डिस्ट्रीक को-आपरेटिव आफिसर के जिम्मे 46 हजार 645 रुपये, डिस्ट्रीक इलेक्शन आफिसर के जिम्मे 7 करोड़ 89 लाख 49 हजार 983 रुपये, डिस्ट्रीक कंजूमर फोरम के जिम्मे 23 हजार 5 सौ, एसपी कार्यालय के जिम्मे 1 करोड़ 15 लाख 46 हजार 8 सौ रुपये, बिहार होम गार्ड कमांडेट के जिम्मे 1 करोड़ 32 लाख 40 हजार 5 सौ रुपये, डिस्ट्रीक इंस्टीच्यूट आॅफ टेªनिंग एंड एजुकेशन के जिम्में 2 लाख, डिस्ट्रीक फिजिकल एजुकेशन मोतिहारी के जिम्मे 90 हजार, ब्लौक इंस्टीच्यूट आॅफ टेªनिंग एण्ड एजुकेशन दरियापुर के जिम्मे 1 लाख, डिस्ट्रीक प्रोग्राम आफिसर प्लानिंग एण्ड अकांउट के जिम्मे 9 लाख 51 हजार 705 रुपये, डिस्ट्रीक इस्टैबलिस्टमेंट सेक्शन के जिम्मे 6 करोड़ 85 लाख 71 हजार 461 रुपये, एसडीओ चकिया के जिम्मे 71 लाख 87 हजार 995 रुपये, एसडीओ अरेराज के जिम्मे 3 लाख 82 हजार, सदर एसडीओ के जिम्मे 61 लाख 66 हजार 5 सौ, डिस्ट्रीक मिजस्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के जिम्मे 17 करोड़ 62 लाख 90 हजार 644 रुपये, डिस्ट्रीक प्लानिंग आफिस के जिम्मे 3 करोड़ 96 लाख, डिस्ट्रीक पंचायती राज कार्यालय के जिम्मे 5 करोड़ 78 लाख 45 हजार 73 रुपये, पीएचईडी ढाका व मोतिहारी के  जिम्मे 5-5 लाख, उत्पाद विभाग मोतिहारी के जिम्मे 52 हजार, अंचलाधिकारी छौड़ादानों के जिम्मे 83 लाख 52 हजार 6 सौ, एलआरडीसी सदर के जिम्मे 1 लाख,  सीओ रामगढ़वा के जिम्मे 87 लाख 64 हजार 3 सौ, सीओ ढाका के जिम्मे 1 करोड़ 29 लाख 41 हजार 250 रुपये, सीओ पकड़ीदयाल के जिम्मे 14 लाख 55 हजार, सीओ चकिया के जिम्मे 1 करोड़ 46 लाख 23 हजार 350 रुपये, सीओ मेहसी के जिम्मे 10 हजार 7 सौ, सीओ केसरिया के जिम्मे 1 करोड़ 27 लाख 98 हजार 750 रुपये, सीओ कल्याणपुर के जिम्मे 1 करोड़  53 लाख 7 हजार 8 सौ, सीओ मोतिहारी के जिम्मे 1 करोड़ 40 लाख 25 हजार 301 रुपये, सीओ हरसिद्धि के जिम्मे 1 करोड़ 10 लाख 82 हजार 150 रुपये, सीओ पहाड़पुर के जिम्मे 84 लाख 23 हजार 850, सीओ रक्सौल के जिम्मे 89 लाख 21 हजार 250 रुपये, सीओ आदापुर के जिम्मे 98 लाख 27 हजार 850 रुपये, सीओ सुगौली 90 लाख 13 हजार 350 रुपये, सीओ मधुबन के जिम्मे 70 लाख 66 हजार 8 सौ, एलआरडीसी चकिया के जिम्मे 1 लाख, एसडीओ रक्सौल के जिम्मे 48 लाख 44 हजार, सीओ घोड़ासहन 76 लाख 42 हजार 250 रुपये सीओ संग्रामपुर के जिम्मे 1 करोड़ 5 लाख 74 हजार 4 सौ, जिला भूमि व सुधार कार्यालय के अधिकारी के जिम्मे 89 करोड़ 19 लाख 9 हजार 623 रुपये, सीओ तुरकौलिया 87 लाख 79 हजार 50 रुपये, सीओ अरेराज के जिम्मे 1 करोड़ 21 लाख 1 हजार 976 रुपये, एसडीओ सिकरहना के जिम्मे 63 लाख 3 हजार, सीओ तेतरिया 50 लाख 92 हजार 1 सौ, सीओ कोटवा के जिम्मे 90 लाख 31 हजार 650 रुपये, सीओ बंजरिया के जिम्मे 70 लाख 26 हजार 750, सीओ फेनहारा 41 लाख 4 हजार 300, सीओ बनकटवा 58 लाख 91 हजार 700, सीओ पीपराकोठी 10 लाख 9 हजार, बीडीओ हरसिद्धि 56 लाख 41 हजार 244, बीडीओ चिरैया 59 लाख 74 हजार 384, बीडीओ कल्याणपुर 82 लाख 6 हजार 898, बीडीओ अरेराज 59 लाख 86 हजार 145, बीडीओ सुगौली 61 लाख 98 हजार 649, बीडीओ रक्सौल 54 लाख 66 हजार 217, बीडीओ घोड़ासहन 40 लाख 24 हजार 592, बीडीओ पताही 50 लाख 3 हजार 752, बीडीओ मेहसी 63 लाख 64 हजार 375, बीडीओ पीपराकोठी 28 लाख 89 हजार 311, बीडीओ आदापुर 56 लाख 66 हजार 577, बीडीओ छौड़ादानों 58 लाख 68 हजार 864, बीडीओ रामगढ़वा 67 लाख 92 हजार 330, बीडीओ बंजरिया 51 लाख 98 हजार 707, बीडीओ तुरकौलिया 50 लाख 84 हजार 558, बीडीओ फेनहारा 23 लाख 65 हजार 814, बीडीओ ढाका 65 लाख 51 हजार 401, एसडीओ पकड़ीदयाल 1 लाख, बीडीओ चकिया 87 लाख 73 हजार 243, बीडीओ बनकटवा 29 लाख 15 हजार 857, बीडीओ कोटवा 46 लाख 45 हजार 612, डीडीसी मोतिहारी 50 हजार, बीडीओ केसरिया 75 लाख 16 हजार 635, बीडीओ पहाड़पुर 67 लाख 754, बीडीओ संग्रामपुर 52 लाख 75 हजार 110, बीडीओ मोतिहारी 1 करोड़ 15 लाख 21 हजार 81, बीडीओ पकड़ीदयाल 56 लाख 88 हजार 85, बीडीओ तेतरिया 34 लाख 28 हजार 104, प्रींसिपल गाॅवरमेंट पाॅलिटेक्निक काॅलेज मोतिहारी 2 लाख 57 हजार 658, सीडीपीओ मधुबन 1 करोड़ 55 लाख 78 हजार 613, जिला वेलफेयर मोतिहारी 71 हजार 682, सीडीपीओ चकिया 1 करोड़ 50 लाख 37 हजार 855, सीडीपीओ आदापुर 1 करोड़ 36 लाख 16 हजार 175, सीडीपीओ कल्याणपुर 2 करोड़ 34 लाख 51 हजार 995, सोशल सिक्यूरिटी आॅफिस मोतिहारी 17 लाख 55 हजार 258, सीडीपीओ पहाड़पुर 2 करोड़ 8 लाख 3 हजार 435, सीडीपीओ हरसिद्धि 1 करोड़ 71 लाख  9 हजार 120, सीडीपीओ घोड़ासहन 1 करोड़ 17 लाख 29 हजार 99, सीडीपीओ ग्रामीण मोतिहारी 1 करोड़ 26 लाख 21 हजार 560, सीडीपीओ ढाका 2 करोड़ 3 लाख 34 हजार 625, सीडीपीओ पकड़ीदयाल 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 321, सीडीपीओ मेहसी 1 करोड़ 58 लाख 91 हजार 150, सीडीपीओ चिरैया 2 करोड़ 43 लाख 76 हजार 684, सीडीपीओ अरेराज 1 करोड़ 22 लाख 43 हजार 353, सीडीपीओ रक्सौल 1 करोड़ 52 लाख 96 हजार 285, सीडीपीओ छौड़ादानो 1 करोड़ 51 लाख 72 हजार, सीडीपीओ केसरिया 1 करोड़ 76 लाख 56 हजार 450, सीडीपीओ पताही 46 लाख 9 हजार 500, सीडीपीओ सुगौली 1 करोड़ 64 लाख 68 हजार 10, सीडीपीओ तुरकौलिया 2 करोड़ 6 लाख 35 हजार 5 सौ 99, सीडीपीओ संग्रामपुर 1 करोड़ 3 लाख 12 हजार 485, सीडीपीओ बंजरिया 1 करोड़ 26 लाख 24 हजार 187, सीडीपीओ तेतरिया 42 लाख 94 हजार 575, सीडीपीओ पीपराकोठी 53 लाख 73 हजार 995, सीडीपीओ रामगढ़वा 1 करोड़ 28 लाख 56 हजार 930, सीडीपीओ कोटवा 1 करोड़ 68 लाख 11 हजार 595, सीडीपीओ बनकटवा 1 करोड़ 5 लाख 11 हजार 520, सीडीपीओ फेनहारा 60 लाख 23 हजार 603, सीडीपीओ मोतिहारी 1 करोड़ 28 लाख 28 हजार 352, जिला प्रोग्राम आॅफिसर मोतिहारी 6 करोड़ 71 लाख 45 हजार 50 रुपये के डीसी बिल ब्योरा नहीं जमा कराया गया है। उपरोक्त विभाग के डीडीओ को डीएम श्री कुमार ने वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। वहीं हिदायत भी दी है कि 15 िदनों के अंदर डीसी बिल तैयार करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
 
 


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS