ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शहर की पहचान गांधी टावर को किया जाय विकसित, जले मास्ट लाइट: डा.आशुतोष शरण
By Deshwani | Publish Date: 30/4/2017 9:44:31 PM
शहर की पहचान गांधी टावर को किया जाय विकसित, जले मास्ट लाइट: डा.आशुतोष शरण

मोतिहारी। अमित कुमार गुडडू।


शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने रविवार को नर्सिंग होम परिसर में ही एक बैठक की। इस दौरान सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह आयोजन समिति के कार्यकलापों पर चिंतन किया गया। डा. शरण ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार में अपने-अपने स्तर से समारोह मनाने की होड़ मची है। लेकिन चम्पारण का कुछ स्थान ऐसा है, जहां पर किसी की नजर नहीं है। वह स्थान है मोतिहारी शहर के मीना बाजार चौक पर स्थापित गांधी टावर। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा की रंगाई भी नहीं की गई। साथ ही बापूधाम रेलवे स्टेशन जाने वाले पथ एवं गांधी संग्रहालय पर समुचित बिजली लाईट की व्यवस्था करानी चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले सैलानियों को चम्पारण की गरिमा के बारे में पता चले। कहा कि लोगों का जुलूस भी हमेशा गांधी संग्रहालय से शुरू होकर मीना बाजार तक जाकर धरना-प्रदर्शन में बदल जाता है। जिसके गवाह हमेशा गांधी रहते हैं। लेकिन उनकी उपेक्षा हमेशा होती रही है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अपील की कि वे आगे बढ़े और गांधी टावर के कायाकल्प में सहयोग दे। यहां पर मास्ट लाइट लगी हुई है, मगर आयोजनों के शोर में उसे ठीक कराने की जुगत किसी ने नहीं की। इस कारण यहां अंधेरा पसरा रहता है। पूरे भारत में महात्मा गांधी के नाम पर सड़क तो है पर रेलवे स्टेशन मात्र मोतिहारी है, जो बापूधान से जाना जाता है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की कि शीघ्र ही गांधी से जुड़े स्थलों की व्यवस्था में सुधार कराई जाय।बैठक में विचार रखने वालों में मिथिलेश राय, डॉ अलिन्द किशोर, डॉ वसु कुमार सिंह, लालबाबू जी, संजीव पांडेय, संजय दास आदि शामिल हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS