ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी में चार इन्सपेक्टर इधर से उधर, आनंद कुमार को नगर थाने की कमान
By Deshwani | Publish Date: 26/4/2017 9:11:44 PM
मोतिहारी में चार इन्सपेक्टर इधर से उधर, आनंद कुमार को नगर थाने की कमान

एसपी जितेन्द्र राणा। फाइल फोटो।

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

पूर्वी चम्पारण के एसपी जितेन्द्र राणा ने पुलिस निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जिसमें दो इन्सपेक्टर पुलिस केंद्र भेजे गये हैं। वहीं दो निरीक्षकों की पोस्टिंग की गयी है। यानी उन्हें थाने की जिम्मेवारी दी गयी है। केसरिया सर्किल से इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह व छौड़ादानो सर्किल के इन्सपेक्टर दयानंद झा को पुलिस केन्द्र भेजा गया है। जबकि पुलिस केन्द्र से आनंद कुमार व संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। मोतिहारी के नगर थाना के नये कोतवाल इंस्पेक्टर आनंद कुमार बनाये गये हैं। दूसरी ओर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को चकिया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एसपी श्री राणा ने बताया है कि नगर थाना से इंस्पेक्टर अजय कुमार को छौड़ादानो सर्किल का कार्यभार सौंपा गया है।
छौड़ादानो सर्किल से इंस्पेक्टर दयानंद झा को पुलिस केन्द्र भेजा गया है। पुलिस केन्द्र से इन्सपेक्टर आनंद कुमार को मोतिहारी नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस केंद्र से संजय कुमार को चकिया थाना की जिम्मेवारी दी गयी है। चकिया थाना के एके आजाद को केसरिया सर्किल भेजा गया है। केसरिया सर्किल से इन्सपेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद सिंह को पुलिस केन्द्र बुला लिया गया है। बताया गया है कि इनमें से अधिकांश निरीक्षक लगभग दो वर्षों से अपने थानों में जमे थें। बताया जाता है कि अमूमन दो वर्षाेंं के बाद पुलिस पदाधिकारियों को एक थाने से दूसरे थाने में तबादला कर दिया जाता है। बताया गया है कि इंस्पेक्टर अजय कुमार मोतिहारी नगर थाने में लगभग 2 वर्ष तीन महीने से थें। वहीं निरीक्षक एके आजाद ने भी चकिया थाना का 2 वर्ष दो महीने तक कार्यभार संभाला।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS