ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
शिक्षक नियोजन में बरती गई अनियमितता उजागर, बीईओ ने जांच कर दी रिपोर्ट
By Deshwani | Publish Date: 24/2/2018 7:35:27 PM
शिक्षक नियोजन में बरती गई अनियमितता उजागर, बीईओ ने जांच कर दी रिपोर्ट

सुगौली। शिवेश झा


आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा प्रखंड के पँजिअरवा में वर्ष 2005-06 में शिक्षक नियोजन में अनियमितता को लेकर दी गई आत्मदाह की घोषणा पर विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। बीईओ कुमारी जयश्री द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के अनुसार पजियरवा में हुए शिक्षक नियोजन में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पजियरवा में कार्यरत प्रखंड शिक्षिका शोभा देवी द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र में कई त्रुटि सामने आई है। जिससे उनके नियोजन पर तलवार लटकती नजर आ रही है। बीईओ ने मामले को लेकर की गई जांच रिपोर्ट बीडीओ के कार्यालय को सौंपा है। जिसमे राधा गोबिंद रामसवारी संस्कृत उच्च विद्यालय द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि नियोजन हेतु निर्धारित तिथि से कम है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की गई है। जिसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि इस मामले में मध्य विद्यालय पँजिअरवा में कार्यरत शिक्षिका शोभा देवी व उनके पति अनिल भगत दोनो ने वर्ष 2005-06 में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन दिया था। जिसमे शोभा देवी द्वारा गोविंद सवारी देवी संस्कृत उच्च विद्यालय के दिये गए प्रमाण पत्र में उनका जन्म तिथि 5 जनवरी 87 था। जो नियोजन तिथि से तीन दिन कम ही था। वहीं उनके पति अनिल भगत के प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 5 जनवरी 85 अंकित था। दोनो आवेदक थे।  आरटीआई से हुए लगातार इन खुलासों के बाद कार्रवाई को प्रभावित किये जाने को लेकर आत्मदाह की घोषणा की गई थी। पर दस दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर आत्मदाह टल गया। वही इस बाबत बीईओ कुमारी जयश्री ने बताया कि इन सभी मामलों की जांच कर प्रखंड कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है। वहीं इस बाबत वीडीओ रमन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट की जांच कर अग्रतर कार्रवाई के लिखा जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS