ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
थर्ड पार्टी करेगी ओडीएफ की जांच,डीएम ने दिया भुगतान का निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 24/2/2018 7:34:02 PM
थर्ड पार्टी करेगी ओडीएफ की जांच,डीएम ने दिया भुगतान का निर्देश

पीपराकोठी। माला सिन्हा

 आगामी 8 मार्च के पूर्व संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त घोषित करने को लेकर शनिवार को डीएम रमण कुमार प्रखंड कार्यालय पहुंच कर ओडीएफ की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने मौजूद सभी अधिकारियों को कहा कि हर हाल में निर्धारित तिथि 8 मार्च तक इस प्रखंड को ओडीएफ करना है. उन्होंने कहा कि कम समय को देखते हुए इस प्रखंड में जागरूकता पैदा करने के लिए सामुदायिक संचालित संपूर्ण स्वच्छता टीम की तैनाती की गई है. जिसमे 20 सदस्य हैं जो इसी प्रखंड में कैम्प कर लोगों में जागरूकता लायेंगे. कहा कि हर घर में शौचालय हो यह जरूरी नहीं बल्कि जरूरी है हर व्यक्ति खुले में शौच से मुक्त हो.  उन्होंने ओडीएफ घोषित हुए वार्डो को चिन्हित कर भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि ओडीएफ हुए स्थलों का थर्ड पार्टी से जांचोपरांत ही भुगतान सुनिश्चित करें. सरकार के मानक के अनुसार जिन्होंने शौचालय के निर्माण कार्य पूरा कर लिया है उसका भुगतान किया जाय. वैसे सलेमपुर व पंडितपुर पंचायत पूर्व में ही ओडीएफ हो चुका है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ ललित कुमार झा ने कहा कि ओडीएफ हुए वार्डो को चिन्हित किया जा चुका है. जिसमें पंडितपुर पंचायत के वार्ड नम्बर एक व दो, दक्षिणी ढेकहां के दो एवं पांच, सूर्यपुर के एक एवं पांच तथा वीरछपरा पंचायत के वार्ड नम्बर 6 एवं नौ चिन्हित किये जा चुके है. सीओ श्री झा ने कहा कि सीएलटीएस के टीम के साथ प्रखंड के मेंटर सह डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में जीविका, यूनिसेफ, शिक्षा कर्मी, व जनप्रतिनिधियों की टीम दक्षिणी ढेकहां पंचायत में भ्रमण कर लोगों में जागरूकता पैदा कर रही हैं. इसी तरह सभी पंचायत में दौरा कर निर्धारित समय के अंदर ओडीएफ घोषित कर दिया जायेगा. मौके परडीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राजकुमार शर्मा,  बीइओ अजित कुमार शर्मा, मनरेगा पीओ प्रसांत मोहन ठाकुर, बीसीओ कुमार बिरेन्द्र, मनोज ठाकुर, सुभाष कुमार, बीआरपी मनोज ठाकुर, डब्लु श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS