ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
31 मार्च तक गांव में ही रहेंगे मेंटर पदाधिकारी, हर हाल में चाहिए रिजल्ट : डीएम
By Deshwani | Publish Date: 23/2/2018 8:32:03 PM
31 मार्च तक गांव में ही रहेंगे मेंटर पदाधिकारी, हर हाल में चाहिए रिजल्ट : डीएम

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी।


हरसिद्धि  प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने ओडीएफ को लेकर  सभी नोडल पदाधिकारी व मेंटर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम श्री रमन ने आखिरी चेतावनी दी कि अब कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रखंड स्वच्छता मामले में पीछे है। यहां का एक भी वार्ड ओडीएफ नहीं हुआ है।  उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक पूरी तरह से सभी पंचायत ओडीएफ होनी चाहिये। जो वार्ड ओडीएफ हो गया है, उसकी सूची बीडीओ को देने की बात कही। जो वार्ड ओडीएफ हो गया हैं उसकी जाँच कर शौचालय प्रोत्साहन  राशि का तीन दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी गांव-बस्ती, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर  जाए, वहां आम जनता की तरह बन कर शौचालय बनवाने की बात करें। जहाँ शौचालय बन गया हो उसके प्रयोग की बात करें। मेंटर पदाधिकारी पंचायत में रहकर मोनेटरिंग करे । एक भी आदमी खुले में शौच न करें। अगर मेन्टर पदाधिकारी बाहर रहते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी। पिछले छ: महीने से लगातार काम करने के वावजूद जो परिणाम मिलने चाहिये वो नहीं मिला है। कार्य के हिसाब से तो लगता है कि हरसिद्धि के पदाधिकारी रण छोड़ भाग गये हैं। लेकिन उससे काम नहीं चलेगा। बहुत बहाना हो गया अब मुझे रिजल्ट चाहिये। तहरेक गांव, स्कूल, अस्पताल व आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुँच कर बच्चे, महिलाये व लोगो को शौचालय के महत्व के बारे में बतावे और शौचालय का निर्माण कराने के लिये प्रेरित करें। वही सभी पदाधिकारी अपनी अपनी गाड़ी पर छोटा लाउडस्पीकर लगाकर गाना के माध्यम से प्रचार- प्रसार भी करें। उन्होंने बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि जो भी वार्ड ओडीएफ हो जाये, उसकी सूची  जिला को भेजे। तुरंत जांच कर अगले तीन दिनों के अंदर भुगतान  करें। बैठक में अरेराज एसडीओ विजय कुमार पांडेय,बीडीओ चन्दन कुमार चक्रवर्ती, संग्रामपुर बीडीओ, पहाड़पुर बीडीओ, एमओ अजितेंद्र किशोर, बीईओ अजेश्वर पांडेय, कल्याण पदाधिकारी दिवेश दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।       

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS