ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
जिप योजना समिति के सभी 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, अध्यक्ष ने कहा- स्वस्थ परंपरा
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2018 4:55:29 PM
जिप योजना समिति के सभी 31 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, अध्यक्ष ने कहा- स्वस्थ परंपरा

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जिप सह जिला योजना समिति अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने कहा िक जिला योजना समिति के चुनाव में सभी सदस्यों ने निर्विरोध निर्वाचन कर एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत की है। कहा कि िजला योजना समिति के गठन से िजले के ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर पंचायत या नगर परिषद की विकास योजना तैयार कर राज्य व केंद्र सरकार को भेजने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे जिले के विकास में तेजी आएगी। कहा कि समिति में जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, सभी नगर निकायों के सभापति, भूमि विकास बैंक या कोऑपरेटिव के अध्यक्ष समेत जिला योजना पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी स्थायी आमंत्रित सदस्या होंगे। कहा कि 31 सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। िजन सदस्यों का निर्वाचन हुआ हैं उनमें कमलेश्वर सिंह, उर्मिला देवी, इंद्रासन कुमार, अनिता कुमारी, ध्रुव भगत, प्रीति देवी, विश्वनाथ प्रसाद, मंजू देवी, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, नगीना देवी, आकाश कुमार गुप्ता, मिथिलेश देवी, विकास कुमार, सुमन देवी, शंभू राम, पिंटू देवी, िजतेन्द्र प्रसाद, आशा देवी, दिलीप कुमार, शहनाज बेगम, हरिशंकर साह, नसीमा खातून, संजय सिंह, आशा सिंह, मुरली मनोहर, किरश देवी, अनमोल कुमार, अनीता देवी व नसीम अख्तर शामिल हैं। श्रीमती जायसवाल ने कहा िक पिछले 15 वर्षों में केवल जिला योजना समिति का चुनाव हुआ करता था, परंतु विधिवत बैठक नहीं होती थी, इस कार्यकाल में विधिवत बैठकों का आयोजन होगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS