ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
खुले में शौच से मुक्ति के लिए जोर-शाेर से चलाएं जागरूकता अभियान: बीडीओ
By Deshwani | Publish Date: 2/2/2018 8:01:18 PM
खुले में शौच से मुक्ति के लिए जोर-शाेर से चलाएं जागरूकता अभियान: बीडीओ

रक्सौल। अनिल कुमार


रक्सौल की धनगढ़वा कौड़ीहार पंचायत स्थित पीपराटोला के मध्य विद्यालय में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शिक्षक, प्रेरक, सेविका, सहायिका, प्रयास संस्था, विकास मित्र, टोला सेवक, प्रखंड कर्मी व ग्रामीणों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया. वहीं बीडीयो श्री प्रशांत ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाना है. इसमें सभी ग्रामीण का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि पहले लोगों को पंचायत प्रतिनिधि व ब्लाॅक के पदाधिकारी खुले में शौच से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. हर हाल में सभी लोग जिनके घर में  शौचालय नहीं है, उन्हें हर हाल में शौचालय का निर्माण करना है. उन्होंने बताया कि शौचालय बनने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली 12 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. कार्यशाला में सबसे पहले लोगों के जागरूकता के लिए कर्मियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. उसके बाद ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने बैठक कर लोगों को शौचालय बनाने की बात कही. वहीं सामने जागरूकता मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता, पीओ संजय कुमार, सीआरसीसी विनय कुमार सिंह, संजय कुमार, जाहिल हुसैन, विजय कुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र कुमार, नुरैन आलम, महताब आलम, फिरोज आलम, इन्द्रदेव कुंवर, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रेरक मनोरंजन तिवारी, प्रयास के सोनालाल ठाकुर, आरती कुमारी, चाईल्ड लाईन के रंजन कुमार मिश्रा, किरण वर्मा, पंचायत सचिव उमेश सिंह, मुख्तार बैठा, कामेश्वर हाजरा, राघव ठाकुर, एलएस प्रियंका कुमारी, विकास मित्र राम शिघांसन राम, राजदेव राम, रवि कुमार, उमा शंकर राम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.   

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS