ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सरिसवा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 600 मरीजों का इलाज
By Deshwani | Publish Date: 29/1/2018 7:31:38 PM
सरिसवा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, 600 मरीजों का इलाज

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी

हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सरिसवा के प्रांगण में स्व.शिक्षक मोहन सिंह की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर व पाठ्य सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोहन बाबू एक कर्तव्यनिष्ठ व शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श को अपनाकर शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मोहन बाबू की विधवा शिक्षिका रश्मि कुमारी व भाई शिक्षक ब्रजनंदन प्रसाद सिंह धन्य है, जो उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन कर रहे हैं। शिविर में करीब 600 गरीबों की मुफ्त चिकित्सा की गई। करीब 200 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान शिक्षक सुशील कुमार व संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। मौके पर विधायक राजेन्द्र राम, डीपीओ राम कुमार, आर पी सिंह, पूर्व जिप सदस्य उमेश सिंह कुशवाहा,  पूर्व सरपंच वीरबहादुर यादव, ललित कुमार सिंह, दुर्गेश नारायण सिंह, रवीन्द्रनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सूर्यकांत पाठक, अरविंद कुमार पांडेय, शिव कुमार यादव ने सम्बोधित किया। परमानंद सिंह व शिक्षक ब्रजनंदन प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS