ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
दुया का पेट पालने वाले किसानों की जेब भरनी जरूरी: राधा मोहन
By Deshwani | Publish Date: 28/1/2018 6:59:46 PM
दुया का पेट पालने वाले किसानों की जेब भरनी जरूरी: राधा मोहन

- केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री ने किसान सम्मान समारोह में कहा- आमदनी बढ़ाने के लिए बढ़ानी होगी उत्पादकता

पीपराकोठी। माला सिन्हा


 चंपारण के किसान कर नहीं बल्कि खुद देख व परख कर काम करते हैं. यहां के युवाओं में खेती करने की ललक बढ़ी है. वैसे किसानों का मुख्य उत्पादन धान है. जमीन का दायरा तो बढ़ नहीं सकता. ऐसे में किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए उत्पादकता बढ़ानी होगी. जिसके लिए सरकार प्रयासरत हैं.  मोदी सरकार का लक्ष्य है कि क्वालिटी युक्त फसल उत्पादन हो. उक्त बातें रविवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में वायर के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कही. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री सिंह, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जर्मनी से आये वायर के अधिकारी रिचर्ड वैन डार मार्वेल कार्यक्रम समन्वयक केके झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान दुर्गा सिंह सहित दस किसानों को सम्मानित किया गया तथा मधुमखी पालन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया. आगे मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद लोग चांद और मंगल पर पहुँच गये, लेकिन गांव और किसान जहां था वहीं पर है. हमारी नीति वैसी बननी चाहिये कि अगर किसान दुनिया का पेट भरता है तो दुनिया को भी किसान की जेब भरनी चाहिये. आज बड़ी संख्या में किसान प्रगतिशील बनना चाह रहे है. अबतक पांच हजार किसानों की सूची बन चुकी है. और अगले 6 माह में 30 हजार संख्या बढ़ेगी. उन्होंने वायर कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि वायर कंपनी सबसे बड़ी कंपनी है, जो 12 देशों में कार्य कर रही है. इधर कुछ दिनों से भारत में भी भारतीय ग्रामीण सेवा स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से कार्य कर रही है. मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, एमएलसी बब्लू गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण नन्दन पासवान, नवार्ड के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, जर्मनी से आये रिचर्ड वैन डार मार्वेल, केविके के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ केके झा, वैज्ञानिक डॉ अरविंद सिंह, राजीव शर्मा, सुरेन्द्र प्रजापति, डॉ ओमवीर सिंह कुवँर, डॉ राजीव राठी, डॉ चक्रधर पाल, विवेक शर्मा, वायर कंपनी के बिहार हेड विवेकानंद गुप्ता, मुखिया रविन्द्र सहनी, कुमार राजेश सिंह,  मीडिया प्रभारी टुन्ना गिरी, राजू सिंह, राजकिशोर गुप्ता, एसएन पांडेय, आरएन शर्मा मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS