ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पिछले एक दशक में बिहार में विकास का नया मापदंड: विनोद नारायण झा
By Deshwani | Publish Date: 27/1/2018 8:11:45 PM
पिछले एक दशक में बिहार में विकास का नया मापदंड: विनोद नारायण झा

- प्रभारी मंत्री ने गांधी मैदान में किया ध्वजारोहण, दी परेड की सलामी
- शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रही गणतंत्र दिवस की धूम
मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में बोलते हुए प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि पिछले एक दशक में बिहार में विकास का एक नया मापदंड स्थापित हुआ है। देश एवं राज्य में जब भी क्रांतिकारी परिवर्तन की बात हुई है, तो चंपारण आ जा रहा है । शराबबंदी के पक्ष में 21 जनवरी 2017 को एवं बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जनवरी 2018 में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों ने अपनी ताकत का एहसास कराया है । श्री झा ने विकास की चर्चा करते हुए कहा के सभी वर्गों के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में ITI की स्थापना की जा रही है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सभी प्रखंडों में केंद्र स्थापित किया गया है। महिला सशक्तीकरण को लेकर भी सरकार गंभीर है। पंचायती राज में आरक्षण देने के बाद अब सरकारी नौकरी में भी 35% आरक्षण का प्रावधान किया है। शहरी क्षेत्र में 22 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। समय सीमा के अंदर विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। गली-नाली योजना के लिए ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध करा दी गई है। जिले के पदाधिकारियों को योजना की गति तेज करने की दिशा में प्रयास करना होगा। बापू के स्वच्छाग्रह से प्रेरित होकर केंद्र और राज्य सरकार अभियान चला रही है । सत्याग्रह वर्ष के समापन तक जिले को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा हर जगह लोगों को राशन कार्ड देने का प्रयास किया जा रहा है। विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। श्री झा ने इससे पूर्व परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति की गई। मौके पर जिला पदाधिकारी  रमण कुमार, पुलिस अधीक्षक  उपेंद्र कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अरशद अली, एसडीओ रजनीश लाल, ओएसडी अजीत कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, समरेश कुमार समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। उसके बाद समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी रमण कुमार ने झंडोतोलन किया।
चिरैया में भी गणतंत्र दिवस की धूम
चिरैया : 69वां गणतंत्रत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों व विभिन्न कोचिंग संस्थानों में झंडोतोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा कुमारी, अंचल कार्यालय में सीओ मो. रेयाज शाहिद, बीआरसी में बीईओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ रीना सिंह, पीएचसी में डा. श्याम पासवान, पशु चिकित्सालय में डॉ. नरेन्द्र कुमार, कस्तूरबा विद्यालय में एचएम खुर्शीद आलम, महादेव साह +2 उच्च विद्यालय में एचएम किरण सिंह, जगनाथ साह उच्च विद्यालय में एचएम मो. जमालुदीन, चिरैया थाना में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, शिकारगंज थाना में थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो, भारतीय स्टेट बैंक में बीएम रमेश कुमार, ग्रामीण बैंक में बीएम जगनारायण राम, जीआईएमएस चिरैया में एचएम सह डीडीओ खुर्शीद आलम, जीएमएस खड़तरी में एचएम लक्ष्मीनारायण निषाद, यूएमएस सेनुवारिया हिंदी में धीरेन्द्र कुमार सिंह, जीएमएस लालबेगिया में जयप्रकाश नारायण, जीएमएस सरौगढ़ में संजय कुमार निराला, यूएमएस सरसावा घाट में रामकिशुन राम, यूएमएस बैधनाथपुर में साहेब बैठा, यूएमएस माधोपुर उर्दू-1 में देवकांत, जीपीएस सपही में रामचन्द्र राम, एनपीएस छतौना में मनोज ठाकुर, जीपीएस पटजिलवा बालक में मदन मोहन साह, एनपीएस खड़तरी भाला टोला में शशिभूषण पासवान, एनपीएस मलुटोला में अशोक बैठा, आइडियल पब्लिक स्कुल में प्राचार्य बच्चा आलम, दृष्टि क्लासेज स्कूल में निदेशक जियालाल यादव, राजद कार्यालय में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, जिला परिषद कार्यालय 43 में जिला पार्षद नसीम अख्तर, चिरैया भाजपा मंडल कार्यालय पर अमोद कुमार सिंह,शिकारगंज भाजपा मंडल कार्यालय पर राकेश कुमार यादव, चिरैया जदयू कार्यालय पर केदार पटेल, कांग्रेस कार्यालय पर उमाशंकर यादव, पंचायत भवन पर मुखिया शोभा कुमारी, परमहंश भगत, देवलाल सहनी, फैयाज अहमद, कौशल किशोर सिंह, मो. सगीर अहमद, मुजीबुर रहमान, पार्वती देवी, वार्ड में वार्ड सदस्य चंदन भूषण प्रसाद, व सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर संकुल आंगनबाड़ी केंद्र समन्वयकों ने झंडोतोलन किया। साथ हीं आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 89 पर 89 पर सेविका आशा देवी आदि ने झंडोतोलन किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख मालती जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, बीएओ राजेश कुमार, बीडब्ल्यूओ हृदयानंद राम, एमओ मुकेश कुमार विश्वकर्मा, बीसीओ मनोज कुमार राम, मनरेगा पीओ बालेश्वर प्रसाद,  जीपीएस राजकिशोर बैठा, प्रधान  लिपिक अजय कुमार, बीआरपी अंजनी कुमार, कार्तिक कुमार, राजकपूर व शिक्षक संघ के अंचल सचिव भैरव राय आदि मौजूद थे।
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन मोहा
पीपराकोठी : 69 गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. इसके तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीवधारा, बुनियादी विद्यालय पीपराकोठी, नेशनल पब्लिक स्कूल जीवधारा, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल बंगरी, आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बेलवतिया, सरस्वती ज्ञान निकेतन पंडितपुर, भीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पीपराकोठी सहित कई विद्यालयों में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों के दिल को जीत लिया. वही मध्य विद्यालय मदनपुर सहित कई स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकली गई 69 गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानो पर आन बान शान से राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख किरण कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर गुप्ता, बीआरसी में बीइओ अजित कुमार शर्मा, बुनियादी विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीता शर्मा, नवोदय विद्यालय में प्राचार्य अंजुम अर्शी, थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, केविके में कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके झा, नेशनल पब्लिक स्कूल जीवधारा में निदेशक मिथलेश जायसवाल,  मध्य विद्यालय जीवधारा में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार, आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में निदेशक रामनरेश सिंह, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल बंगरी में निदेशक शंभु प्रसाद, सरस्वती ज्ञान निकेतन पंडितपुर में प्राचार्य अरुणोदय पांडेय, ने ध्वजारोहण किया.
वही बीएस इंटरनेशनल स्कूल में समारोह को प्रखंड प्रमुख किरण कुमारी, पंचायत समिति सदस्य ऋषिकेश कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद कुशवाहा,  उमाशंकर शर्मा मुन्ना शाह स्कूल के निर्देशक राम प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. बच्चों द्वारा देशभक्ति झांकी और ड्रांस के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. प्रतिभागी बच्चों में सृष्टि काव्या अनुष्का कृति खुशी अंजलि राजनंदिनी रोशनी अमन रोशन आदि बच्चों ने भाग लिया. मौके पर नीता शर्मा, डब्ल्यू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, मिथिलेश जायसवाल, अभिमन्यु सिंह, अरुणोदय पांडेय, शंभु शरण प्रसाद मौजूद थे.


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS