ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के खिलाफ मानव शृंखला सामाजिक सुधार का पाखंड: शिक्षक संघ
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2018 8:34:12 PM
दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के खिलाफ मानव शृंखला सामाजिक सुधार का पाखंड: शिक्षक संघ

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


टीईटी-एसटीईटी उत्तीण नियोजित शिक्षक की प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिले के तमात टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों ने मानव शृंखला से दूरी बनाए रखी। इसका सीधा असर दिखा। जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह व मणिभूषण यादव ने कहा कि समान काम-समान वेतन, डीइडी प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण की तिथि से ग्रेड पे, सातवें वेतन में विसंगति, वेतन भुगतान में विलंब आदि सवालों को लेकर शिक्षकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के खिलाफ मानव शृंखला को सामाजिक सुधार का पाखंड करार दिया। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूमित रौशन, वरूण पासवान ने कहा कि वेतन के अभाव में शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। सातवें वेतन िफक्सेशन में भी बड़े पैमाने विसंगति की जा रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में समान काम, समान वेतन के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक शिक्षकों का संघर्ष तेज होगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS