ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
मानव शृंखला: डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए सख्त निर्देश, नौ बजते ही भारी वाहनों पर लग जाएगा प्रतिबंध
By Deshwani | Publish Date: 20/1/2018 8:58:38 PM
मानव शृंखला: डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए सख्त निर्देश, नौ बजते ही भारी वाहनों पर लग जाएगा प्रतिबंध

- पीएचसी प्रभारियों को मेडिकल टीम संग सक्रिय रहने को कहा गया, अधिकारियों को हर हाल में अपने क्षेत्र में बने रहने का निर्देश
- गांधी मैदान में बनाई जाएगी बिहार की आकृति, मौजूद रहेंगे प्रभारी मंत्री
 

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


कल यानी 21 जनवरी को दहेज व बाल विवाह बंदी को लेकर बनने वाली मानव शृंखला को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान एसपी उपेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि वे अपने निर्धारित जगह पर नौ बजे तक अवश्य पहुंच जाएं और
 इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें । मानव श्रृंखला के लिए आनेवाले लोगों से सहयोग करें और उन्हें लाइन में लगाएं। साथ ही अपने सहयोगी अधिकारी के साथ सहयोग बनाए रखें औऱ पुलिस टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करें। श्रृंखला के दौरान अपने निर्दिष्ट क्षेत्र मेंं पेट्रोलिंग करें। साथ ही वापसी तक लोगों का ध्यान रखें। किसी भी हालत में अधिकारी दो बजे तक अपने क्षेत्र में बने रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर गांधी मैदान में बिहार की आकृति बनेगी। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री विनोदानंद झा व प्रभारी सचिव वंदना किन्नी गुब्बारा उड़ाकर मानव शृंखला का आगाज करेंगी। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एंबुलेंस में चिकित्सक मेडिकल किट का बंदोबस्त रहेगा। सभी पीएचसी प्रभारी अपने क्षेत्र में मेडिकल टीम संग सक्रिय रहे यह सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अरेराज मेंं बसतंपंचमी के अवसर पर लगनेवाले मेले में भी श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का डीएम ने सीएस को कहा। मानव श्रृंखला ंमें आनेवाले लोगों को पेयजल मिले इस पर ध्यान रखना होगा। जहां नगर पंचायत या नगर परिषद का क्षेत्र होगा वहां के कार्यपालक पदाधिकारी पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करेंगे। 9 बजते ही भारी वाहनों का परिचालन बंद हो जाएगा। छोटे वाहनों को भी कुछ देर बाद रोक दिया जाएगा। शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग का अपना अलग कंट्रोल रूम रहेगा। जिला प्रशासन को अगर कहीं कोई खामी दिखती है तो उसे 06252-230536 पर संपर्क कर सूचित किया जाएगा। जब तक सड़क से पूरी तरह लोग चले नहीं जाते तबतक ट्रैफिक को नियंत्रित करना होगा। डीईओ यह सुनिश्चित करेंगे कि मानव श्रृंखला में भाग लेनेवाले छात्र सकुशल वापस घर जाएं।
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है कि वाहनों पर पूरी तरह नजर रखें। जबतक सड़क खाली नहीं हो जाए तबतक भारी वाहनों का परिचालन कतई नहीं होने दें। कोशिश यह रहे कि छोटे वाहन भी नियंत्रित गति में चलें। ट्रकों को पेट्रोलपंपों या लाइन होटलों के पास रोक दिया जाएगा। मौके पर डीडीसी अखिलेश कुमार, एडीएम लोक शिकायत मनोज कुमार रजक सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के गायब रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया।


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS