ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय से अभिलेख समेत हजारों की चोरी
By Deshwani | Publish Date: 9/12/2017 7:10:30 PM
चिरैया में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय से अभिलेख समेत हजारों की चोरी

चिरैया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


प्रखंड की मिश्रौलिया पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपगढा बाबू टोला में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के अंदर रखे गए बड़े ट्रंक का ताला काट कर उसमें रखे गए विद्यालय से सम्बंधित अभिलेख समेत हजारों के सामान चोरी कर लिए। चोरी गए सामान में चावल की कोठी, बर्तन, कुर्सियां, टेबल, घंटी व चावल 25 किलो शामिल है। इस संबंध में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना कुमारी ने स्थनीय थाना को एक लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना दी है। एचएम ने आवेदन में लिखा है कि वह शुक्रवार को सुबह 9.05 में विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के कार्यालय का ताला कटा हुआ पाया। इसके साथ हीं विद्यालय के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि उसमें रखे ट्रंक का  भी ताला कटा हुआ था। मीना कुमारी ने विद्यालय में हुई चोरी के विरुद्ध स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS