ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
पीपरा स्टेशन के समीप डिरेल्ड होने से बची बेतिया डीसी मालगाड़ी, चालक ने आपात ब्रेक लगा रोकी ट्रेन
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2017 8:25:01 PM
पीपरा स्टेशन के समीप डिरेल्ड होने से बची बेतिया डीसी मालगाड़ी, चालक ने आपात ब्रेक लगा रोकी ट्रेन

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पीपरा स्टेशन के समीप शुक्रवार को चालक की सूझबूझ से अप बेतिया डीसी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। जानकारी के अनुसार यहां की पटरी डेढ़ी हो गई थी। अप बेतिया-डीसी मालगाड़ी दोपहर ढाई बजे बेतिया के लिए खुली थी। मालगाड़ी स्पीड पकड़ ही रही थी, तभी मेन लाइन पर 145/4-5 किलोमीटर के पास रेल पटरी में चालक को कुछ गड़बड़ी दिखाई पड़ी। इसके बाद चालक ने आपात ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। इसकी जानकारी गार्ड को दी। फिर गार्ड ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के एएसएम को इसकी सूचना दी। इंजीनियरिंग विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक को बदला। उसके बाद मालगाड़ी बेतिया के लिए रवाना हुई। इस बीच करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। जिस कारण 15656 अप कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी स्टेशन, 19040 अप अवध एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन, 12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस मोतीपुर स्टेशन, 15216 डाउन नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया स्टेशन, 55220 सवारी ट्रेन सुगौली स्टेशन, 75231 सवारी ट्रेन चकिया स्टेशन और 55213 सवारी गाड़ी कांटी स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। सहायक मंडल इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि पेट्रोल मैन द्वारा ट्रैक टेढ़ा होने पर लाल झंडी दिखा कर मालगाड़ी को रुकवाया गया। जिसके बाद ट्रैक को बदल दिया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS