ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या के खिलाफ राजद का मोतिहारी बंद कल
By Deshwani | Publish Date: 26/11/2017 9:02:03 PM
कांग्रेस नेता पुत्र छोटू जायसवाल की हत्या के खिलाफ राजद का मोतिहारी बंद कल

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


शहर के नकछेद टोला निवासी कांग्रेस नेता मुनमुन जायसवाल के पुत्र छोटू जायसवाल की िनर्मम हत्या के खिलाफ जिला राजद ने 27 नवंबर को मोतिहारी बंदी का ऐलान किया है। इस सिलसिले में शहर के गायत्रीनगर मुहल्ला में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव के आवास पर महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो राजद आंदोलन चलाएगा। कहा कि सूबे में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सूबे की सरकार आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। इसके खिलाफ 27 नवंबर को मोतिहारी बंद रहेगा।

 

इस दौरान गांधी चौक पर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, विधायक राजेन्द्र राम, डा.शमीम अहमद, फैसल रहमान, राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक हरिशंकर यादव, बबन पांडेय, बजरंगी नारायण ठाकुर, इनामुल हक, अमरेन्द्र यादव, लालबाबू खां, जेपी यादव, सपा जिलाध्यक्ष शबनम खातून, संजय निराला, तनवीर खां आदि मौजूद थे। इधर इस हत्या के विरोध में एनएसयूआई व महागठबंधन नेताओं ने रविवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला, जो गांधी चौक पर जाकर सभा में बदल गया। इस अवसर पर नेताओं ने छोटू जायसवाल को श्रद्धांजलि दी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS