ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बाल विवाह व दहेज प्रथा कानूनन जुर्म, समाज के लिए भी कलंक
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 6:52:03 PM
बाल विवाह व दहेज प्रथा कानूनन जुर्म, समाज के लिए भी कलंक

बेतिया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर नौतन प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला स्तरीय दल द्वारा सांस्कृितक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड मुख्यालय परिसर संतपुर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू कन्या मंगल पूर बाजार मध्य विद्यालय डबरिया व मध्य विद्यालय मंगलपूर शामिल है, जहां नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में  सामाजिक बदलाव लाने का कार्य किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चे देश के कर्णधार है, उन पर देश का भविष्य है। यदि बच्चे अपना बचपन बचाकर शिक्षा से परिपूर्ण होकर आत्मनिर्भर बन जाय तो समाज का कल्याण हो जाएगा और देश प्रगति की ओर बढ़ने लगेगा। इसके लिए बाल विवाह पर रोक लगाकर कानून लागू किया गया है। शादी के लिए लकड़ी कम से कम  18 वर्ष की हो और लडका  21  वर्ष का होना चाहिए । दहेज असमाजिक प्रथा है इससे संपूर्ण स्त्री जाति कि बदनामी होती है, उपस्थित शिक्षक- शिक्षिका बच्चे- बच्चियां अभिभावक, टोला सेवक, तालीमी मरकज प्रेरक को केआरपी अभिमन्य कुमार मधु ने बताया कि दहेज प्रथा का उन्मूलन होना चाहिए । जिस शादी में दहेज का लेन-देन व बाल विवाह होगा, उस शादी में गए बराती- सराती, दूल्हा-पंडित सभी लोग जेल जाएंगे। कला जत्था टीम ने नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अगाज किया । जिसे विधालय के प्रधानाध्यापक नगीना दास ने सराहनीय बताया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख पति मजहर आलम, विवेक प्रसाद, कार्यक्रम समन्वयक राजू रंजन प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार, रोजी खातून, अंजलि भारती, मेरूल नेशा, सविता चौरसिया, रेणु कुमारी, अंजू कुमारी रूखसार खातून, सज्जन खातून, अख्तरी बेगम, राशिदा खातून, अमृता कुमारी मौजूद रहीं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS