ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
दहेज व बाल विवाह से मुक्ति के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 21/11/2017 7:16:23 PM
दहेज व बाल विवाह से मुक्ति के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

चिरैया। अर्चना रंजन


 जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार की सुबह बाल विवाह व दहेज प्रथा के  िखलाफ जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। विद्यालय के बच्चे हाथ में बाल विवाह व देहज प्रथा से मुक्ति के नारे लिखे तख्ती लिए हुए थे। वहीं बाल विवाह व देहज प्रथा के विरुद्ध जमकर नारे भी लगाए। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने बिहार के नवनिर्माण के लिए बच्चों के अभिभावकों व नवयुवकों से दहेज मुक्त बिहार बनाने की अपील की। शिक्षकों ने दहेज प्रथा को सामाजिक अभिशाप बताया। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) खुर्शीद आलम व विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाली जो विद्यालय परिसर से  निकलकर चिरैया बस स्टैंड, चिरैया बजार, प्रखंड मुख्यालय गए फिर वापसी के समय शांति चौक होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गई। इसी प्रकार प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चों ने विद्यालय परिसर से निकल कर गांव तक में प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान जीएमएस खड़तरी, जीएमएस लालबेगिया,जीएमएस कपुरपकड़ी, यूएमएस सेनुवारिया हिंदी, यूएमएस पटजिलवा कन्या, यूएमएस सरसवाघाट, यूएमएस रामपुर, जीपीएस सेनुवारिया उर्दू, जीपीएस खड़तरी उर्दू, जीपीएस कोरैया, जीपीएस सपही, एनपीएस छतौना आदि सहित सभी विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में बच्चे व शिक्षक शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS