ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
करें रात्रि गश्ती, फरार वारंटियों को अभियान चलाकर करें गिरफ्तार: एसपी
By Deshwani | Publish Date: 20/11/2017 6:31:21 PM
करें रात्रि गश्ती, फरार वारंटियों को अभियान चलाकर करें गिरफ्तार: एसपी

- किया चिरैया व शिकारगंज थाने का निरीक्षण, दिए कई निर्देश


चिरैया। अर्चना रंजन


 पुलिस अधीक्षक  उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सोमवार को प्रखंड के चिरैया थाना व शिकारगंज थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान चिरैया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व शिकारगंज थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ने दोनों थाना के अभिलेख संधारण पंजी, गुंडा पंजी, उसके अापराधिक इतिहास, फरारी पंजी सहित अन्य संधारित अभिलेखों की जांच की। इस क्रम में उन्होंने त्रुटिपूर्ण अभिलेखों को देखकर दोनों थानाध्यक्षों को उसे यथा शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वही लंबित कांडों का यथाशीघ्र जांच कर उसका निष्पादन करने व लंबित अंतिम प्रतिवेदन देने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के शराब माफियाओं और अपराधियों पर नकेल कसने की का भी निर्देश दिया। वहीं संध्याकालीन और रात्रि गश्ती को और तेज कर वारंटियों व फरार चल रहे अभियुक्तों को पकड़ने का आदेश दिया। उन्होंने दोनों थानाध्यक्षों को थाना के सामने बैरियर लगा कर नियमित रूप से सघन रूप से वाहन जांच करने का आदेश दिया। वाहन जांच के क्रम में ट्रीपल सवारी, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्योरेंस आदि जांचने का आदेश दिया। वहीं थाना क्षेत्र के लोगों से पुलिस-पब्लिक फ्रेंडशिप स्थापित करने का भी आदेश दिया। इसके साथ हीं पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि निरीक्षण की सूचना पर चिरैया थाना जो अब तक पुराने भवन में संचालित हो रहा था, उसे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने नये भवन में शिफ्ट कर दिया। निरीक्षण के समय सिकरहना एएसपी बमबम चौधरी, ढाका क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, शिकारगंज थानाध्यक्ष जितेन्द्र महतो, सब इंस्पेक्टर दिवाकर यादव, महेन्द्र पासवान, शंकर रविदास, एसआई विनोद कुमार शर्मा, लाल साहेब प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार, राजकुमार शर्मा, शिकारगंज थाना के एसआई महेंद्र प्रसाद, एएसआई कामेश्वर सिंह सहित दोनों थाना के सभी पुलिसकर्मी, मुंशी व एसपीओ आदि उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS