ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
शौचालय निर्माण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ज़रूरत : प्रधान सचिव
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2017 7:20:54 PM
शौचालय निर्माण के साथ व्यवहार परिवर्तन की ज़रूरत : प्रधान सचिव

प्रधान सचिव ने की स्वच्छता अभियान की समीक्षा,सूर्यपुर पहुंच की ग्रामीणों से बातचीत

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव परमेश्वर ऐय्यर के साथ केंद्रीय टीम शनिवार को सूर्यपुर गांव पहुंची। टीम ने खुले में शौच से मुक्ति को लेकर प्रगति का जायजा लिया. प्रधान सचिव श्री ऐय्यर के साथ तमाम वरीय पदाधिकारियों का काफिला करीब 11: 30 बजे सूर्यपुर के एक नंबर वार्ड में पहुंचा. जहां उन्होंने ओडीएफ के साथ पेयजल के स्थिति की समीक्षा की. ग्रामीणों से बने पानी टंकी से पानी की आपूर्ति के विषय में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी कोई अधिकारी आने वाले होते हैं तो पानी चालू हो जाता है. शेष दिन बंद रहता है. उनके पानी के टैक्स देने के बात पर ग्रामीणों ने नियमित आपूर्ति होने पर टैक्स देने की बात कही. वे घर में नल लगे दो लोगों के घर जाकर जांच की. प्रधान सचिव श्री ऐय्यर ने शौचालय निर्माण के लिए खोदे गये गड‍ढ़े को देखा. और कहा कि आप लोग शौचालय निर्माण के साथ अपने व्यवहार परिवर्तन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जनजागृति से ही से ही स्वच्छता अभियान सफल होगा. वही मौके पर उसी गांव के स्व.रामरुप राय की पत्नी शिवकली देवी ने डीएम रमन कुमार से पति के मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण वृद्धावस्था पेंशन से वंचित होने की शिकायत की, जिस बात पर डीएम श्री कुमार ने पंचायत सचिव को जल्द कार्य को निपटारा कर लाभ देने का निर्देश दिया. मौके पर महानिदेशक अक्षय राउत, डीडीसी अखिलेश कुमार, बीडीओ रितेश कुमार, सीओ ललित कुमार झा, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रामाशंकर गुप्ता, मुखिया संतोष शर्मा, पंसस योगी मांझी, मनरेगा पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर व  बीसीओ बिरेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS