ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी महोत्सव में सुर सरिता बहाएंगे कल्पना व विनय बिहारी, स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मंच
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2017 9:03:23 PM
मोतिहारी महोत्सव में सुर सरिता बहाएंगे कल्पना व विनय बिहारी, स्थानीय प्रतिभाओं को भी मिलेगा मंच

- 25 व 26 को नगर भवन में होना है आयोजन


लोक गायिका कल्पना व भोजपुरी सम्राट विनय बिहारी के गीतों सहित चंपारण के कलाकारों  की स्वर लहरियों व नृत्य पर थिरकेंगे चंपारण वासी। इस वर्ष  मोतिहारी महोत्सव का आयोजन इसी 25 व 26 नवंबर को स्थनीय नगर भवन के मैदान में होगा, जिसमें एक ओर चंपारण के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। साथ मे देश की मशहूर लोक गायिका व प्ले बैक सिंगर कल्पना भी अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगी। वही भोजपुरी लोक गायक विनय बिहारी भी अपनी टीम के साथ जिले वासियों का मनोरंजन करेंगे । उपरोक्त बातें समिति के संयोजक नवनील चक्रवर्ती व मीडिया प्रभारी सचिन पांडेय ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही । जानकारी देते हुए बताया गया की मोतिहारी महोत्सव के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य चंपारण के नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है और इसी उद्देश्य के तहत इस वर्ष भी इसका आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए 12 नवंबर को स्थनीय भवानी मंडप में जिले के 41 कलाकारों का ऑडिशन किया गया था जिसमें से 11 कलाकार ग्रुप का चयन किया गया। मुख्य रूप से अनुप्रिया एंड ग्रुप, श्रद्धा एंड ग्रुप, कुमार बादल,  देव कुमार सिंह, मुस्कान एंड तान्या ग्रुप, बंगाली इंस्टिट्यूट, मो अफजल हुसैन, समृद्धि एंड ग्रुप, खुशी एंड ग्रुप, रीत डांस ग्रुप व शिवानी एंड ग्रुप का चयन किया गया। साथ ही जिले के वैसे कलाकार जो देश दुनिया में चंपारण का झंडा बुलंद किये है, इनमें  चर्चित लोक व सूफी गायक अभिनव आकर्ष सहित अन्य लोग हैं। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। मौके पर अजीत वर्मा,सुधांशु रंजन, सुजीत पाठक, विजय सिंह, अमित सेन, बिनय कृष्ण, अरुण कुमार, डॉ के के गुप्ता, वार्ड पार्षद गुलरेज शहज़ाद, प्रोफेसर एसके राय, विशाल कुमार, अनिल वर्मा, शेखर कुमार व सोहराब आलम आदि थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS