ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
भारत स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण संपन्न, डीइओ ने किया मार्गदर्शिका का विमोचन
By Deshwani | Publish Date: 16/11/2017 6:02:26 PM
भारत स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण संपन्न, डीइओ ने किया मार्गदर्शिका का विमोचन

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 स्थानीय मंगल सेमिनरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले नौ नवम्बर से चल रहे भारत स्काउट गाइड का बेसिक स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीइओ इख्तेयार अहमद थे. इस अवसर पर डीइओ श्री अहमद, जिला सचिव विजय कुमार सिंह, मंगल सेमिनरी की प्राचार्या ने संयुक्त रूप से स्काउट गाइड के विभिन्न चरणों के प्रशिक्षण की मार्गदर्शिका का विमोचन किया. संचालन डीओसी छपरा आलोक रंजन ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीइओ श्री अहमद ने कहा कि आज बड़ी खुशी हो रही है कि जिले के सभी प्रखंड के प्रतिभागी शिक्षक एक साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने जिला सचिव के संगठन के प्रति किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी हाई स्कूल व मिडिल स्कूल में अगर स्काउट मास्टर हो जाये तो बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी. वही जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि  स्काउटिंग से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व सेवा की भावना जागृत होती है, जिससे भविष्य में विद्यार्थी अच्छे नागरिक बनते हैं. और यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को स्काउट और गाइड के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दक्ष बनाये तथा छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर देश की प्रति समर्पण, निष्ठा से कार्य करने का प्रशिक्षण दें. ताकि भविष्य में छात्र छात्राएं कामयाब हो सके. प्रशिक्षक में राज्य संगठन आयुक्त गाइड मंजुला शरण व डीओसी छपरा आलोक रंजन ने प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा सैल्यूट, भोजन मंत्र व स्काउट गाइड आंदोलन के इतिहास की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों ने स्वागत गान से डीइओ का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया.  इस अवसर पर ट्रेनर जिला संगठन आयुक्त राजकिशोर पासवान, अमित कश्यप, देवनंदन प्रसाद, रामदरश कुमार, चंदन कुमार, अप्पू कुमार, सौरभ राज, अनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, पंकज वर्मा, परवेज आलम, राजेश कुमार, सुजाता कुमारी, आरती कुमारी, मनिषा कुमारी साह व सीमा कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS