ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतीझील पर बनेगा नया पुल, रामजानकी कॉरिडोर से जुड़ेगा जिला
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 8:48:09 PM
मोतीझील पर बनेगा नया पुल, रामजानकी कॉरिडोर से जुड़ेगा जिला

- पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने एक दिवसीय दौरे के क्रम में दी जानकारी
- योजनाओं की समीक्षा कर दिए कई निर्देश, छाैड़ादानो-रक्सौल पथ को भी हरी झंडी


मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। स्थानीय पथ निर्माण विभाग के आइबी में मंत्री श्री यादव ने विभागीय अधिकािरयों के साथ बैठक कर जिले की कई योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर संवेदनशील है। ससमय इसके निष्पादन की दिशा में कार्यरत है। कहा कि शीघ्र ही कई महत्वपूर्ण परियाेजनाओं पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अयोध्या से जनकपुर को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी रामजानकी सड़क परियोजना जो जिले के सत्तरघाट से केसरिया-चकिया व मधुबन को जोड़ते हुए सीतामढ़ी बॉर्डर तक जाती है। इसका कार्य आरंभ हो चुका है। वहीं मोतिहारी मोतीझील के विकास की बाबत बताया कि एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी। जिले के छौड़ादानो से रक्सौल के लिए एक नई सड़क जो नहर किनारे होते हुए निर्माण किया जाएगा। इसका डीपीआर तैयार हो चुका है। अगले साल मार्च से इसका कार्य शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय महत्व के पीपराकोठी-रक्सौल राजमार्ग के निर्माण में कार्यरत एजेंसियों की उदासीनता को रेखांकित करते हुए बताया कि इसमें आनेवाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। मंत्री श्री यादव ने बताया कि पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले में लगभग दस हजार करोड़ की सड़क योजनाएं आगामी दो वर्षों में पूरी की जानी है। राबड़ी देवी के इडी के समक्ष उपस्थित नहीं होने के सवाल के जवाब में कहा कि जिन्होंने 15 वर्षों तक बिहार को लूटा। राज्य की जनता को गुमराह किया। वो आज कानून से नजरें छुपा रही हैं। बेहतर होगा उन्हीं से यह सवाल करें। मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, रक्सौल विधायक अजय िसंह, पूर्व मंत्री विधायक रामचंद्र सहनी, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र सिंह, पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजा ठाकुर व डा.लालबाबू प्रसाद मौजूद थे। 


image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS