ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लापरवाही को ले आदापुर सीओ पर लगा दो हजार अर्थदंड, वेतन भी स्थगित
By Deshwani | Publish Date: 9/11/2017 8:02:59 PM
लापरवाही को ले आदापुर सीओ पर लगा दो हजार अर्थदंड, वेतन भी स्थगित

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


डीएम रमण कुमार ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम अंतर्गत कुल 68 द्वितीय अपील मामलों की सुनवाई की। इस अवसर पर शंभू प्रसाद बनाम अंचलाधिकारी आदापुर, योगेन्द्र राम बनाम अंचलाधिकारी आदापुर, गरीबन राम बनाम अंचलाधिकारी आदापुर, मुकेश पांडेय बनाम अंचलाधिकारी रक्सौल, संपत साह बनाम अंचलाधिकारी आदापुर, रामाधार राय बनाम मनरेगा पीओ, घोड़ासहन, बिरजू ठाकुर बनाम प्रखंड आपूिर्त पदाधिकारी, मधुबन, अजय कुमार बनाम अंचलाधिकारी, छौड़ादानो आदि से संबंधित िद्वतीय अपील मामलों की सुनवाई की गई व नियमानुकूल सभी संबंधित पदाधिकारियों को परिवादों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। शंभू प्रसाद बनाम सीओ आदापुर अंतर्गत िद्वतीय अपील सुनवाई की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि संबंधित लोक प्रािधकार द्वारा पूर्व में पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है, व लोक प्राधिकार अनुपस्थित हैं। लापरवाही को लेकर आदापुर अंचलाधिकारी पर दो हजार रुपया अर्थदंड लगाया गया। उन्हें सात दिनों के अंदर राशि जमा करने व 15 दिनों के अंदर मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। वहीं सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण उनका आज का वेतन भी स्थगित करने का आदेश दिया गया। द्वितीय अपील मामला सुनवाई क्रम में स्थापना उप समाहर्ता भी मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS