ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मुखियों पर जमकर बरसा वार्ड सदस्य संघ, बीडीओ को भी लपेटे में लिया, लगाया मनमानी का आरोप
By Deshwani | Publish Date: 5/11/2017 6:19:49 PM
मुखियों पर जमकर बरसा वार्ड सदस्य संघ, बीडीओ को भी लपेटे में लिया, लगाया मनमानी का आरोप

चिरैया। अर्चना रंजन
स्थानीय पीएचसी के सभा कक्ष में शनिवार को गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की सफलता के लिए आयोजित प्रशिक्षण में  मुखियागण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में व्यवधान डालने व पंचायत वासियों को इस योजना से वंचित करने पर तुले हुए हैं, जिसे पंचायत के वार्ड सदस्य उनके इस ओछी मंसूबा को कभी पूर्ण नहीं होने देंगे। उक्त बातें वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन भूषण प्रसाद ने कही। उन्होंने पंचायत सचिवों को भी घेरे में लेते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को विफल करने में पंचयात सचिव भी मुखिया के साथ कदम में कदम मिला रहे हैं। मुखिया द्वारा प्रशिक्षण के बहिष्कार के दौरान पंचायत सचिव भी प्रशिक्षण हॉल से बाहर रहे। वहीं बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदय नारायण राम ने वार्ड सदस्यों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की विस्तृत जानकारी दी। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों को पानी तक के लिए नहीं पूछा गया। पानी पिलाने के लिए कहे जाने के बाबजूद भी पानी नहीं पिलाये जाने को लेकर वार्ड सदस्यों ने जमकर बवाल काटा। वार्ड सदस्यों ने बीडीओ सीमा कुमारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इधर बाद में पहुंची बीडीओ सीमा कुमारी को वार्ड सदस्यों ने घेर प्रशिक्षण में व्यवस्था की घोर कमी शिकायत पर बीडीओ ने प्रशिक्षु वार्ड सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी का मधुबनी आश्रम में आगमन को लेकर प्रशिक्षण व्यवस्था में कमी हुई है। जिसे आगे से सुधार कर लिया जायेगा। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि 3-4 भगोड़े पंचायत सचिव हैं जो किसी काम के नही है। वैसे पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही हैं। वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन भूषण प्रसाद ने कहा कि मुखियागण सात निश्चय योजना में व्यवधान उत्पन्न करने का जितना प्रयास करना चाहते हैं कर लें लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में व्यवधान डालने व इस योजना से पंचायत वासियों को बंचित किए जाने की बात को पंचायत वासियों के समक्ष रखने की बात कही। ताकि पंचायत वासी उन्हें अगली बार सबक सीखा सके। मौके पर वार्ड सदस्य पति रामशंकर सहनी आदि सहित सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS