ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना प्रशिक्षण का किया बहिष्कार
By Deshwani | Publish Date: 4/11/2017 7:46:45 PM
मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

चिरैया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के प्रमुख प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया का प्रशिक्षण में बुलाकर खुद गायब रहने से आक्रोशित मुखिया संघ की अध्यक्ष सह खड़तरी पूर्वी पंचायत की मुखिया शोभा कुमारी ने कड़ा एतराज जताया। वहीं उनके नेतृत्व में प्रखंड की सभी 23 पंचायतों के मुखिया ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण का बहिष्कार कर प्रशिक्षण कक्ष से बाहर निकल सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। संघ की अध्यक्ष शोभा ने कहा कि बीडीओ को जब प्रशिक्षण में नहीं आना था तो प्रशिक्षण क्यों रखा गया। कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तबतक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित पूर्व मुखिया राकेश कुमार, मो. सगीर अहमद, फैयाज आलम, परमहंस भगत, देवलाल सहनी, कौशल किशोर सिंह, इनरमल प्रसाद यादव, मुखिया पति भारत भूषण यादव आदि सहित अन्य ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के खिलाफ हमलोग नही हैं। मगर सरकार द्वारा हमलोगों के अधिकारों का हनन किया गया है, इसे हम सभी कभी बर्दाश्त नही करेंगे। संघ का यह भी कहना है कि जब तक कोर्ट का फैसला नही आ जाता है, तबतक हमलोगों के द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का विरोध जारी रहेगा। वहीं इस बावत बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि शनिवार को तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडल आयुक्त व जिलाधिकारी का मधुवनी आश्रम में जाने का प्रोग्राम हो जाने के कारण बैठक में लेट से पहुंची। लेकिन मुखिया व वार्ड सदस्यों को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होने वाले प्रशिक्षण की जिम्मेवारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयानंद राम को दी गई थी। उन्होंने  प्रशिक्षण में उपस्थित पंचायत के वार्ड सदस्यों व पंचायत के पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण भी दिया। मौके पर पूर्व मुखिया राकेश कुमार, मुखिया परमहंश भगत, फैयाज अहमद, इनरमल प्रसाद यादव, उपेंद्र पासवान, मो. सगीर अहमद, नथुनी बैठा, देवलाल सहनी, कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुजीबुर रहमान, हरिशंकर पासवान, मुखिया पति दावीर अहमद, ओबैदुल्लाह, मंसूर अहमद, लालबाबु सिंह, जितेंद्र प्रसाद, हीरा साह आदि मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS