ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जर्जर मधुबनी आश्रम का होगा कायाकल्प : प्रमंडलीय आयुक्त
By Deshwani | Publish Date: 4/11/2017 7:44:03 PM
जर्जर मधुबनी आश्रम का होगा कायाकल्प : प्रमंडलीय आयुक्त

चिरैया। अर्चना रंजन


 चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को सहेजने के लिए सरकार संकल्पित है। इसी क्रम में तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास और जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को प्रखंड अन्तर्गत मधुबनी आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त व जिलाधिकारी ने आश्रम से जुड़ी हर एक चीज की बारीकी से जानकारी ली। फिर आश्रम की प्रबन्ध समिति सहित ग्रामीणों से आश्रम की दुर्गति पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उसके बाद आश्रम के जीर्णोद्धार का सुझाव मांगा। पूर्व जिला पार्षद नरेन्द्र सिंह ने दोनों अधिकारियों को बताया कि इस आश्रम की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, संत विनोबा भावे,मथुरा दास भाई ने की थी। इनलोगों के साथ कस्तूरबा गांधी भी कई बर्षों तक प्रवास की थी। इन विभूतियों ने स्वयं अपने हाथों से सूत काट कर और वस्त्र बुनकर ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया था। कभी यहां ढाई हजार बुनकर और तीन काम कर रेशम, अंडी, मूंगा, सिल्क आदि वस्त्रों की बुनाई व कताई करते थे। परंतु प्रबंध समिति के पक्षपात पूर्ण रवैया से यह आश्रम आज की तिथि में मृतप्राय हो गया है। पूर्व जिला पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने दोनों पदाधिकारियों से इस आश्रम को प्रबंधन समिति से स्वतंत्र करने की मांग की। जिसे प्रमंडलीय आयक्त ने गंभीरता से लेते हुए  ग्रामीणों की एक कमेटी बना कर जीर्णोद्धार की रुपरेखा तैयार कर एक माह के भीतर रिपोर्ट देने की बातें कही। उन्होंने कहा कि इस आश्रम को जीवंत करने की दिशा में पहल किया जायेगा। क्योंकि यह बापू की विरासत को बचाने के प्रति सरकार गंभीर है। इस आश्रम के जीर्णोद्धार से निकटवर्ती करीब दस गांव के महिला-पुरुषों को रोजगार मिल सकेगा। इस अवसर पर सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक, डीएसपी बमबम चौधरी, बीडीओ सीमा कुमारी,सीओ मो. रेयाज शाहिद, बीएओ राजेश कुमार, जीपीएस, पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर दीवाकर यादव, आश्रम के प्रबंधक पूरन सिंह, रामस्वरूप सिंह, गणेश राम, शत्रुध्न सिंह,जयनारायण सिंह, नागेन्द्र पासवान, देवनारायण भगत सहित अनेक गणमान्य व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS