ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सोच बदलेगी तो हर घर में होगा शौचालय, दिसंबर तक कल्याणपुर हो ओडीएफ: एसडीओ
By Deshwani | Publish Date: 4/11/2017 6:55:24 PM
सोच बदलेगी तो हर घर में होगा शौचालय, दिसंबर तक कल्याणपुर हो ओडीएफ: एसडीओ


कल्याणपुर। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


  आज हमें यह शपथ लेनी है कि हम आज के बाद प्रतिदिन स्वच्छता दूत बन कर काम करते हुए दिसम्बर माह तक कल्याणपुर प्रखण्ड को ओडीएफ घोषित करेंगे. आज खुले में शौच करने के कारण हम बीमारियों के शिकार होते हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं प्रभावित होती है. इस कार्य के सफलता में एक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण नहीं होगी. बल्कि सभी के सहयोग से ही संभव है. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बाकरपुर के मैदान में आयोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चंपारण का रण के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चकिया एसडीओ ने कहीं. उद्घाटन एसडीओ चित्रगुप्त कुमार व बीडीओ सरोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करने में शिक्षक व सेविका सहित अन्य कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है. सरकारी कर्मी अपने- अपने क्षेत्र में लोगों को शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रेरित करें. वही सभी सरकारी कर्मी को अपने घरों में शौचालय बनाना अनिवार्य है. सेविका अपने क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक करें.  वहीं बीडीओ सरोज कुमार ने सिसवाखरार पंचायत को ओडीएफ घोषित होने पर उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधियों व जनता को धन्यवाद देते हुए अन्य पंचायत के लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर पूरे प्रखंड को दिसम्बर माह तक ओडीएफ घोषित करने की अपील की. संबोधित करने बालो में साओ विजय कुमार, उपप्रमुख धीरेन्द्र सिंह, बीइओ मोहन प्रसाद, सीडीपीओ नीलम सिन्हा. के नाम शामिल हैं. जबकि मुख्य रूप से पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, प्रेमा वर्मा, उमा कुमारी, गुंजन भारती, सौरभ राज, सुबोध कुमार, मुखिया विपिन सिंह, रंजीत कुमार, बमशंकर प्रसाद, प्रियंका सिन्हा, बबीता देवी, तेजनारायण सिंह, पप्पू सिंह, अवध राय, मुन्ना कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, पारस ठाकुर, संजय कुमार, बिंदु महतो, सहित हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, सेविका मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS