ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बैंककर्मी से 1.08 लाख रुपये लूट कर भाग रहे दो बदमाश धराए, पिटाई कर पुलिस को सौंपा
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2017 7:21:09 PM
बैंककर्मी से 1.08 लाख रुपये लूट कर भाग रहे दो बदमाश धराए, पिटाई कर पुलिस को सौंपा


पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


 थाना क्षेत्र के हथियाही चकरदेय, टेढ़ी घाट पुल पर गुरुवार को करीब 12: 30 बजे के आसपास जना बैंक, राजाबाजार शाखा के कलेक्शन एजेंट को लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इस क्रम में अपराधियों ने देसी पिस्तौल से तीन चक्र फायरिंग भी की. लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है. पकड़े गए बदमाश पश्चिमी चम्पारण जिले के धाम मझरिया निवासी अवधेश सहनी व गोढवा निवासी चंदन पासवान है. जबकि एक लुटेरा भटहां निवासी गोविन्दा सहनी भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जना बैंक के कलेक्शन इन्चार्ज अपनी ग्लैमर बाइक संख्या बीआर05 2800 से रुपये की वसूली कर मोतिहारी लौट रहा था कि पूर्व से घात लगाये पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर अाग्नेयास्त्र का भय दिखा कर एक लाख आठ हजार 450 रुपये लूट कर भागने लगे. शोर मचाने पर ग्रामीणों के पीछा करने पर लुटेरों ने तीन चक्र गोली फायर करते हुए भागने लगे. परंतु ग्रामीणों एवं बैंक कर्मी ने मोबाइल से घटना की सूचना पीपरा एवं पीपराकोठी थाना को देने के साथ पीछा करते रहे. इसी क्रम में पीपरा थानाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा टेढी घाट पुल पर पहुंचे. दोनों तरफ से घिरे देख लुटेरों ने बाइक छोड़ भागने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीणों ने दो को घर दबोचा व बुरी तरह पिटाई की. जबकि एक लुटेरा भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने उनके पास से लूटे गए रुपये, एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की. घटना की सूचना पर चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, चकिया थानाध्यक्ष संजय सिंह, पीपरा थानाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा लुटेरों को लेकर पीपराकोठी थाना पहुंचे. वहीं पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल सतीश चंद्र माधव, पीपराकोठी दरोगा शकील अहमद संयुक्त रूप से मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. गौरतलब हो कि पिछले सात जुलाई को भी इसी अपराधियों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था. परंतु बैंक कर्मी की सक्रियता से लुटेरे विफल रहे. जिसमें बैंक के कर्मी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS