ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
हर घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य करें पूरा, करेंगे अपने स्तर से पुरस्कृत: एसडीओ
By Deshwani | Publish Date: 2/11/2017 7:03:30 PM
हर घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य करें पूरा, करेंगे अपने स्तर से पुरस्कृत: एसडीओ

चिरैया। अर्चना रंजन

 प्रखंड के ई-किसान भवन के प्रमुख प्रकोष्ठ में गुरुवार को सिकरहना एसडीओ मनोज कुमार रजक की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (ओडीएफ) को लेकर बैठक हुई। बैठक में बीडीओ सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी मो. रेयाज शाहिद, प्रखंड प्रमुख मीना देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक रिजवान शिवली सहित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों, पंचायतों के मुखिया मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड को खुले में शौच करने से शौचमुक्त करने के लिए प्रखंड की सभी 23 पंचायतों में सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर इस कार्य को पूर्ण कर सकते हैं। वैसे भी
पंचायत स्तर पर 5-5 समाजिक, कर्मठ व प्रखर व्यक्तियों को पूर्व में प्रेरक के रूप में चयनित किया गया है उनसे रिपोर्ट प्राप्त कर शौचालय निर्माण मिशन पर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी अगर ठान लें तो अपनी-अपनी पंचायतों को खुले में शौच करने के प्रति लोगों को जागरूक कर इससे होने वाले बीमारियों व लोक-लज्जा से बचाया जा सकता है। ऐसा करने वाले प्रतिभागियों को वह स्वयं अपने स्तर से पुरस्कृत करेंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों और उससे होने वाली हानियों के संबंध में जानकारी दी। अंचलाधिकारी मो. रेयाज शाहिद  ने कहा कि बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास शौचालय तो है लेकिन उसमें ताला बंद रहता है और वह खुले में शौच करने के आदी हैं। वह शौचालय में नही जाना चाहते हैं। वैसे लोगों को जागरूक कर उनके व्यवहार को परिवर्तन करने की जरूरत है। एसडीओ ने कहा कि  जिनके घर में शौचालय है उन्हें शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे। जिनके घर में शौचालय नहीं है वैसे लोगों की सूची बनाकर व वार्ड सभा से पारित कराकर कार्यालय में जमा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने पैसे से तत्काल शौचालय बनवा लें, बनाने के बाद फोटो के साथ आवेदन देने पर उन्हें 12 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
बैठक में बीएओ राजेश कुमार, बीसीओ मनोज कुमार राम, मनरेगा पीओ बालेश्वर प्रसाद, प्रमुख मीना देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, प्रशिक्षक दीपक कुमार, प्रखंड समन्वयक रिजवान शिवली, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, प्रखंड प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख मालती देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष शोभा कुमारी के पति व पूर्व मुखिया राकेश कुमार, मुखिया परमहंश भगत, फैयाज अहमद, इनरमल प्रसाद यादव, उपेंद्र पासवान, मो. सगीर अहमद, नथुनी बैठा, देवलाल सहनी, कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुजीबुर रहमान, हरिशंकर पासवान, मुखिया पति दावीर अहमद, ओबैदुल्लाह, मंसूर अहमद, लालबाबु सिंह, जितेंद्र प्रसाद, हीरा साह, पंसस अशोक पासवान, पंसस पति जमीरी राउत, जयराम प्रसाद निषाद, सरपंच दिवाकर किशोर कौशिक, लक्ष्मीनारायण साह, तुफैल अहमद खां सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS