ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
युवक को थाने में रख पिटाई का आरोप लगा मोतिहारी के रघुनाथपुर थाने में तोड़फोड़ व हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 1/11/2017 10:14:11 PM
युवक को थाने में रख पिटाई का आरोप लगा मोतिहारी के रघुनाथपुर थाने में तोड़फोड़ व हंगामा

अज्ञात युवती की लाश मिलने के बाद युवक को लाया गया था रघुनाथपुर ओपी थाना

 मोतीहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी।

पूर्वी चम्पारण के रघुनाथपुर ओपी में हत्या के मामले पूछ-ताछ करने लाए गये युवक की कथित पिटाई व प्रताड़ना का आरोप लगाकर मुहल्लेवालों ने थाने पर जमकर तोड़-फोड़ किया। बतया जाता है कि लोगों ने थाने की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और पूछताछ के लिए लाए गये युवक अनिल सहनी को छुड़ाकर ले गये। हालांकि अनिल का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। ग्रामीणों के हमले के दौरान थाना प्रभारी बीके सिंह ने मकान मालिक के घर में छुप कर अपनी जान बचाई। अनिल के परिजन का आरोप है कि उसे तीन दिनों से हाजत में रखकर पिटाई की जा रही है और छोड़ने के बदले में रुपयों की मांग की जा रही है। दूसरी तरफ प्रभारी बीके सिंह का कहना है कि ये सभी आरोप निराधार हैं। उसे हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था। 
मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के धनौती नदी के किनारे एक युवती की हत्या कर उसका शव फेंद दिया गया था। अज्ञात युवती की लाश मिलने के दूसरे दिन पुलिस ने रघुनाथपुर वार्ड-2 निवासी कपिलदेव मांझी के पुत्र अनिल सहनी और शंभू को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस ने 31 अक्तूबर को शंभू को पूछ-ताछ के बाद छोड़ दिया था। वहीं अनिल को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही थी। हंगामा की खबर सुन मुहल्ले के गण्यमान्य लोगों के साथ पूर्व जिप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी व पूर्व प्रमुख जयलाल साहनी आदि ने ग्रामीणों समझाबुझा कर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजन को शांत कराया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS