ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
कल्याणपुर व मेहसी पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, सरगना समेत पांच चढ़े पुलिस के हत्थे
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2017 8:54:53 PM
कल्याणपुर व मेहसी पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, सरगना समेत पांच चढ़े पुलिस के हत्थे

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


पूर्वी चंपारण जिला में विगत दिनों हुए पेट्रोल पम्प लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जहां घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि छठा अभी पुलिस पकड़ में नहीं आया है। ये सभी मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना विक्की सिंह भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को तो जब्त कर लिया है, लेकिन लूट की राशि और हथियार पुलिस बरामद नहीं कर पायी है। गिरफ्तार बदमाशों में विक्की सिंह के अलावा अंकित सिंह, राजा सिंह, रोहित सिंह सभी लखनसेन बरूराज व साहेबगंज का पप्पू सिंह शामिल हैं। बता दें कि पिछले दिनों कल्याणपुर व मेहसी में पेट्राेल पंप को लूटा गया था। दरअसल, पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर बाजार में 19 अक्टूबर को दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अपराधियों ने नोजल मैन को गोली मार कर लूटपाट मचाई थी। साथ हीं मेहसी थाना के हरपुर नाग के समीप हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प को लूट लिया था। इस मामले में घटना के महज एक सप्ताह के अन्दर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को धर दबोचा है। छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, चकिया ईस्पेक्टर संजय सिंह, मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी, पीपराकोठी अभिषेक रंजन, राजेपुर ललित कुमार शामिल थे। इस बाबत एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी बदमाशों पर मोतीपुर, बरूराज, साहेबगंज थानों में लूट, हत्या के मामले दर्ज हैं। एक अन्य फरार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि जब्त दोनों अपाची बाइक मुजफ्फरपुर से लूटी गई थी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS