ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनी छह महापर्व संपन्न
By Deshwani | Publish Date: 27/10/2017 7:55:13 PM
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनी छह महापर्व संपन्न

मोतिहारी/चिरैया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया। पूरे बिहार में छठ पर्व का उल्लास रहा। छठ व्रतियों ने बड़ी निष्ठा के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्योदय का समय 6.28 बजे था, लेकिन इससे पहले ही आकाश में लालिमा छाते ही व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देना शुरू कर दिया।
हालांकि कोहरा होने के कारण सूर्य देवता थोड़े देर से निकले। व्रतियों ने सूर्य की उपासना के बाद घाट पर लोगों को प्रसाद वितरित किये। व्रतियों ने भी पारण किया।
इधर चिरैया में भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ घाटों पर विधि व्यवस्था की देख रेख के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना मनोज कुमार रजक के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरैया सीमा कुमारी ने चिरैया व शिकारगंज थाना क्षेत्र में बने 39  छठ घाटों परलगाए गए थे। प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ मो.रेयाज शाहिद, बीईओ सत्येंद्र नारायण सिंह, बीएओ राजेश कुमार, बीसीओ मनोज कुमार राम, मनरेगा पीओ बालेश्वर प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ह्दयानंद राम, एमओ मुकेश कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। वहीं थानाध्यक्ष चिरैया अवधेश कुमार, शिकारगंज जितेंद्र महतो, एसडीओ सिकरहना मनोज कुमार रजक, एसएसपी बमबम चौधरी छठ घाटों पर भ्रमण करते दिखे। चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान साह, पीए छोटेलाल शर्मा आदि ने भी प्रखंड के कई छठ घाटों पर जाकर जनता का हाल समाचार लिया। वहीं प्रखंड प्रमुख मीना देवी, अच्छेलाल प्रसाद यादव, उप प्रमुख पति संतोष जायसवाल, पूर्व मुखिया राकेश कुमार, परमहंस भगत, देवलाल सहनी, इनरमल प्रसाद यादव, फैयाज अहमद, उपेंद्र पासवान, मो. सगीर अहमद, नथुनी बैठा, तवीर आलम, ओवैदुला, भारत भूषण राय, मंसूर अहमद, विजय कुमार, चंद्रदेव प्रसाद आदि सभी मुखिया घाटों पर मौजूद दिखे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS